Marwahi News: श्री राधा कृष्ण मंदिर में चोरी, दान पेटी समेत ये सामान उड़ा ले गए चोर

श्री राधा कृष्ण मंदिर में चोरी, दान पेटी समेत ये सामान उड़ा ले गए चोर Theft in Shri Radha Krishna temple of Marwahi

Marwahi News: श्री राधा कृष्ण मंदिर में चोरी, दान पेटी समेत ये सामान उड़ा ले गए चोर

Thieves stole bells along with donation box from Shri Radha Krishna temple

Modified Date: April 22, 2023 / 04:51 pm IST
Published Date: April 22, 2023 4:50 pm IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मरवाही के श्री राधा कृष्ण मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है, जहां मंदिर में चोरी करते हुए 3 चोर पास में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गए। पूरा मामला मरवाही थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत परासी मौहरटोला में स्थित श्री राधा कृष्णा मंदिर का है, जहां चोरों ने मंदिर के रखे दान पेटी और मंदिर में लगे चार घंटियों को अपने साथ ले गए।

READ MORE: राज्य सरकार की मेहनत रंग लाई, इस जिले ने कुपोषण की समस्या दूर करने में बनाया पहला स्थान 

चोरी की यह पूरी घटना पास में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। चोरी की जानकारी लोगों को तब हुई जब मंदिर पुजारी कमलेश प्रजापति रोज की तरह सुबह मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे। मंदिर में दानपेटी और घंटियों के नही होने पर आसपास पता जिसके बाद मरवाही थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया गया। IBC24 से शरद अग्रवाल की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 ⁠


लेखक के बारे में