स्वर्गीय रामनाथ वर्मा के नाम पर होगा ये कॉलेज, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, लोगों में खुशी की लहर

स्वर्गीय रामनाथ वर्मा के नाम पर होगा ये कॉलेज, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश : Govt College Mopka-Nipania now in name of Ramnath Verma

स्वर्गीय रामनाथ वर्मा के नाम पर होगा ये कॉलेज, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, लोगों में खुशी की लहर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: November 17, 2022 9:03 pm IST

रायपुरः Government College Mopka-Nipania मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घोषणा अनुसार बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में शासकीय नवीन महाविद्यालय मोपका-निपनिया का नामकरण स्वर्गीय रामनाथ वर्मा शासकीय महाविद्यालय मोपका-निपनिया किया गया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।

Read More : शिक्षक की नौकरी की है तलाश? यहां होने जा रही बंपर भर्ती, इंटरव्यू के जरिए भरे जाएंगे पद, देखें पूरी डिटेल 

Government College Mopka-Nipania गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाटापारा अंचल के समाजसेवी एवं दानवीर स्वर्गीय रामनाथ वर्मा के नाम पर शासकीय नवीन महाविद्यालय के नामकरण की घोषणा की थी। स्वर्गीय रामनाथ वर्मा की शुरू से रूचि समाज कल्याण में थी। उन्होंने बिना किसी शासकीय मदद के अपने निवास में प्राथमिक विद्यालय का संचालन प्रारंभ किया। उनके द्वारा शिक्षा का बोया गया यह पौधा आज महाविद्यालय का रूप ले चुका है। इस महाविद्यालय की स्थापना 2018-19 में हुई। महाविद्यालय का नामकरण स्वर्गीय रामनाथ वर्मा के नाम पर होने से पूरे अंचल में हर्ष की लहर है।

 ⁠

Read More : Longest Nose Record: दुनिया में सबसे ज्यादा लंबी है इस शख्स की नाक, इनकी खासियत जानकर चौंक जाएंगे आप 

अंचल के जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों का मानना है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाजसेवी और दानवीर स्वर्गीय रामनाथ वर्मा की स्मृति को बनाए रखने के लिए शासकीय नवीन महाविद्यालय मोपका-निपनिया को उनके नाम पर कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है। स्वर्गीय रामनाथ वर्मा ने दूर दृष्टि रखते हुए प्राथमिक विद्यालय को विस्तार देने के लिए लगभग 6 एकड़ भूमि दान में दी थी। उन्होंने अंचल में सामाजिक एवं धार्मिक कार्य के जरिए लोगों को एकजूट करने और सामाजिक सहयोग, परस्पर भाईचारा बढ़ाने के लिए अतुलनीय कार्य किया। उनके इसी कार्य का परिणाम है कि ग्राम सभा तथा ग्राम पंचायत द्वारा सर्वसम्मति से शासकीय नवीन महाविद्यालय का नामकरण उनके नाम पर करने का प्रस्ताव पारित किया गया।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।