छत्तीसगढ़ की मितानिनों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब हर महीने खाते में ऑनलाइन आएगी इतनी सैलरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का ऐलान

good news for chhattisgarh health worker: अब प्रदेश की मितानिनों को अब ऑनलाइन वेतन दिया जाएगा। महतारी वंदन योजना की तरह हर महीने उनके खाते में सैलरी क्रेडिट हो जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने यह घोषणा की है।

छत्तीसगढ़ की मितानिनों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब हर महीने खाते में ऑनलाइन आएगी इतनी सैलरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का ऐलान

Good news for chhattisgarh health worker

Modified Date: June 19, 2024 / 02:46 pm IST
Published Date: June 19, 2024 2:39 pm IST

रायपुर। Good news for chhattisgarh health worker:  छत्तीसगढ़ की मितानिनों के लिए आज का दिन बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। खबर यह है कि अब प्रदेश की मितानिनों को अब ऑनलाइन वेतन दिया जाएगा। महतारी वंदन योजना की तरह हर महीने उनके खाते में सैलरी क्रेडिट हो जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने यह घोषणा की है। इतना ही नही इस सैलरी में केंद्र और राज्य के अंश भी मितानिनें देख पाएंगी। यानि कि उनके खाते में कितने पैसे राज्य सरकार और कितने पैसे केंद्र सरकार के द्वारा दिए जाते हैं।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सिकल सेल जागरूकता कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे।(good news for chhattisgarh health worker) जहां उन्होंने इस बात की घोषणा की है। कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय भी शामिल थे। इसके पहले सीएम विष्णु देव साय सिकल सेल को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने मेडिकल कॉलेज नए ऑडिटोरियम पहुंचे। जहां से उन्होंने सिकल सेल अवेयरनेस प्रचार गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विश्व सिकल सेल दिवस आज

आज विश्व सिकल सेल दिवस है। जिसके उपलक्ष्य में रायपुर में राज्य स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सीएम विष्णु देव साय के साथ आधा दर्जन मंत्री विधायक मौजूद रहे। यह स्क्रीनिंग और जागरूकता कार्यक्रम आज से 3 जुलाई तक चलेगा। जिसमें पूरे प्रदेश में सिकल सेल जांच का अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश के 1 करोड़ 50 लाख लोगों की जांच होगी। जांच के बाद इलाज भी निशुल्क किया जाएगा। प्रदेश में अब तक की जांच में 22 हजार सिकल सेल के मरीज मिले हैं। करीब 2 लाख लोग सिकल सेल के वाहक पाए गए हैं।

 ⁠

सिकेल सेल को रोकथाम के लिए यह कहा जा रहा है कि विवाह से पहले सिकल सेल कुंडली जरूर मिलाएं। इस दौरान Cm साय ने जेनेटिक कार्ड का वितरण भी किया। मंच से ही कुछ महिला हितग्राहियों को जेनेटिक कार्ड वितरित किया गया। कार्ड से हर अस्पताल में निशुल्क इलाज मिलेगा। पूरे प्रदेश में कार्ड का वितरण किया जा रहा है। साथ ही सीएम ने सिकल सेल पर एक पुस्तक का विमोचन भी किया जो कि हल्बी और गोंडी में लिखी गई है।

read more: Korba News: ACB टीम की छापेमार कार्रवाई, नगर पालिक निगम के AE और SE को रिश्वत लेते किया गरिफ्तार 

read more: 10th Board Syllabus: 10वीं के पाठ्यक्रम में बदलाव, अब 6 की जगह पढ़ने होंगे 10 सब्जेक्ट, ग्रेडिंग सिस्टम भी होगा लागू 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com