धरती पर यहां लगती है सांपों की अदालत, नाग आत्माओं की होती है गवाही! यकीन न हो तो पढ़े ये पूरी खबर
धरती पर यहां लगती है सांपों की अदालत, नाग आत्माओं की होती है गवाही! Here on earth there is a court of snakes
court of snakes
रायसेनः court of snakes आज नागपंचमी है। इस मौके पर हम आपको एक अनोखी अदालत के बारे में बताने जा रहे है। जिसे नागों की अदालत कहा जाता है। ये अदालत रायसेन जिले की गैरतगंज तहसील के सीहोरा खुर्द में लगती है। जहां सांपों से सताए लोगों के शरीर में सांप बुलाए जाते हैं।
Read more : कांग्रेस विधायकों को ‘नगद’ पहुंचाने वाले कारोबारी के कार्यालय पर CID का छापा, चांदी के 250 सिक्के जब्त
court of snakes दरअसल, नागपंचमी के मौके गैरतगंज तहसील के सीहोरा खुर्द में नागों की अदालत लगती है। यहां सांपों से पीड़ित लोग नागदेव के चबूतरे पर पहुंचकर यहां के पंडा से गांसी बंधवाते हैं। मान्यता है कि सर्पदंश से पीड़ित लोगों के शरीर में उस सांप की आत्मा बुलायी जाती है जिसने उसे काटा था। वो सांप, काटने की वजह बताता है और भविष्य में किसी को भी न काटने का वचन भी देता है।
इस अजीबोगरीब मेले में दूरदराज से भी लोग आते हैं। लोगों की माने तो गांसी बंधवाने के बाद उनके मरीज को काफी आराम मिला है। इसे आस्था कहें या अंधविश्वास लेकिन ये परंपरा सालों से चली आ रही है।

Facebook



