ISRO LVM3 M6 Bluebird Mission: ISRO ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे भारी सेटेलाइट ब्लूबर्ड ब्लॉक-2, सफलता से गदगद हुए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, बधाई देते हुए कही ये बड़ी बात
ISRO LVM3 M6 Bluebird Mission: ISRO की सफलता पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बधाई दी है।
ISRO LVM3 M6 Bluebird Mission/Image Source-IBC24 Archive
- ISRO ने दुनिया का सबसे भारी भारी सेटेलाइट ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 लॉन्च किया।
- इस लॉन्च के साथ ISRO ने इतिहास रच दिया है।
- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस सफलता पर ISRO को बधाई दी है।
ISRO LVM3 M6 Bluebird Mission: नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। ISRO ने दुनिया को अपनी ताकत और भरोसे का एहसास करवा दिया है। ISRO ने बुधवार सुबह इतिहास रचते हुए अपने सबसे शक्तिशाली रॉकेट LVM3 से अमेरिकी कंपनी AST स्पेसमोबाइल की ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 संचार सैटेलाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया। यह मिशन न सिर्फ तकनीकी उपलब्धि है, बल्कि भारत को अंतरिक्ष क्षेत्र में एक विश्वसनीय वैश्विक लीडर के रूप में स्थापित करता है।
ये मिशन है न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) और AST स्पेसमोबाइल के बीच हुए समझौते के तहत किया जा रहा है। इस मिशन से लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में दुनिया का सबसे बड़ा कॉमर्शियल संचार सैटेलाइट तैनात होगा, जो सामान्य स्मार्टफोन को सीधे स्पेस से हाई-स्पीड इंटरनेट प्रदान करेगा।
कांग्रेस अध्यक्ष ने दी ISRO को बधाई
ISRO LVM3 M6 Bluebird Mission: वहीं ISRO की इस सफलता पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बधाई दी है। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, एक ऐतिहासिक मिशन के लिए ISRO को बहुत-बहुत बधाई! ISRO के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, स्पेस रिसर्चर्स और ग्राउंड टीमों को सफल LVM3 मिशन के लिए हार्दिक बधाई। पूरे देश को आप पर गर्व है।
इस मिशन ने दो शानदार मील के पत्थर हासिल किए – लो अर्थ ऑर्बिट में सबसे बड़े कमर्शियल कम्युनिकेशन सैटेलाइट को तैनात करना, और भारतीय धरती से अब तक का सबसे भारी पेलोड (6,100 kg) लॉन्च करना। हमारी सफलता हमारे अग्रदूतों द्वारा रखी गई दूरदर्शी नींव पर टिकी है, जिन्होंने भारत के स्पेस प्रोग्राम को राष्ट्र निर्माण और सामाजिक विकास का एक स्तंभ बनाया।
Many Congratulations to ISRO on a landmark mission!🚀
Warm felicitations to @ISRO’s scientists, engineers, space researchers and ground teams on the successful LVM3 mission. The entire country is proud of you. 🇮🇳
This mission achieved two outstanding milestones – deployment of… pic.twitter.com/QwnC6X9nmI
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 24, 2025
इन्हे भी पढ़ें:-
- TS Singh Deo Statement: झीरम घाटी नरसंहार पर सियासत.. जेपी नड्डा के बयान पर बिफरे टीएस सिंहदेव, डॉ रमन सिंह की सरकार को लेकर कह दी ये बात
- Mumbai Crime News: गार्डन में रंगे हाथों पकड़ा गया पुलिसकर्मी… महिला के साथ कर रहा था गंदा काम, फिर लोगों ने पकड़कर ऐसे सिखाया सबक
- Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से मचाया कोहराम! तोड़ा एबी डीविलियर्स का रिकॉर्ड… मात्र इतने गेंदों में ठोक दिए 190 रन

Facebook



