कड़ाके की ठंड से बढ़ी हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या, रोजाना सामने आ रहे 5 से 7 केस

कड़ाके की ठंड से बढ़ी हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या, रोजाना सामने आ रहे 5 से 7 केस! Hike Heart Attack Cases Due to Heavy Cold

  •  
  • Publish Date - January 21, 2022 / 11:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

रायपुर: Hike Heart Attack Cases  राजधानी समेत छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या बढ़ा दी है। कार्डियोलॉजी विभाग में अभी हार्ट अटैक के रोजाना 5 से 7 केस सामने आ रहे हैं। इनमें दो OPD और 4 से 5 इमरजेंसी में पहुंचते हैं। वहीं सामान्य सीजन में ये संख्या एक या दो होती थी।

Read More: MP में सियासी जंग…क्यों याद आया तालिबान! सीएम शिवराज और कमलनाथ की मुलाकात से छिड़ी नई बहस

Hike Heart Attack Cases  कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर स्मिथ श्रीवास्तव के मुताबिक 40 साल के लोग भी ठंड की वजह से हार्ट अटैक की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन ज्यादातर मरीज बुजुर्ग है, जो कि 55 से 70 साल के बीच है। विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों को सावधानी बरतते हुए नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा पानी पिना चाहिए।

Read More: करंट का कहर! आखिर कब तक जारी रहेगा हाथियों की मौत का सिलसिला?