जेल में बंद कालीचरण के समर्थन में सड़क पर उतरे हिन्दू संगठन, जल्द रिहा करने की मांग की
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गाली देने के मामले में जेल में बंद कालीचरण की अब रिहाई की मांग उठने लगी है..
इंदौर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गाली देने के मामले में जेल में बंद कालीचरण की अब रिहाई की मांग उठने लगी है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता आज सड़क पर उतरकर रिहाई की मांग की। वहीं कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर के नाम ज्ञापन सौंपे हैं।
यह भी पढ़ें: उम्मीदों के साथ कई नई चुनौतियों के साथ आया है नया साल, जानिए मध्यप्रदेश के लिए कैसा होगा साल 2022?
बता दें कि रायपुर में आयोजित धर्म संसद में कालीचरण महाराज ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी के खिलाफ कई अपशब्द कहे। विरोध में कांग्रेस नेताओं ने टीकरापारा थाना में केस दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस ने कालीचरण को हिरासत में लिया है। वहीं अब इंदौर में संत की रिहाई की मांग उठ रही है।
यह भी पढ़ें: अगर सच हुई नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां तो दुनियाभर में मच जाएगी तबाही, जानिए क्या है साल 2022 को लेकर भविष्यवाणी?
कालीचरण के समर्थन में बी संख्या में हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता रीगल चौराहे पर एकजुट हुए हैं। वहीं रिहाई की मांग को लेकर चौराहे पर हनुमान चालिसा का पाठ कर रहे हैं। मालूम होगा कि रायपुर पुलिस ने खरगोन से कालीचरण की गिरफ्तारी की है।
यह भी पढ़ें: राजधानी के इन दो बाजारों को किया गया बंद, कोरोना नियमों का उल्लंघन होने पर की कार्रवाई

Facebook



