राजधानी के इन दो बाजारों को किया गया बंद, कोरोना नियमों का उल्लंघन होने पर की कार्रवाई
राजधानी के इन दो बाजारों को किया गया बंद, कोरोना नियमों का उल्लंघन ! Two Markets in Delhi closed due to violation of Covid rules
Market
नयी दिल्ली: Two Markets in Delhi closed कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होने के कारण अधिकारियों ने दिल्ली में दो बाजारों को शनिवार शाम से रविवार को सुबह दस बजे तक बंद करने का आदेश दिया है। करावल नगर के उप मंडलीय दंडाधिकारी (एसडीएम) कार्यालय ने शुक्रवार को यह आदेश जारी किया।
Two Markets in Delhi closed आदेश में कहा गया है कि सोनिया विहार पुश्ता चार 1/2 शनि बजार ब्लॉक-ई और जौहरीपुर शनि बाजार रोड, करावल नगर को एक जनवरी शाम चार बजे से दो जनवरी सुबह 10 बजे तक अगले नोटिस तक बंद रखने का आदेश दिया जाता है।

Facebook



