Raipur News:”सियासी गरमाहट” पीएम नरेंद्र मोदी की सभा से पहले गृह मंत्री शाह का दो दिवसीय दौरा, कांग्रेस ने कसा तंज

Raipur News:"सियासी गरमाहट" पीएम नरेंद्र मोदी की सभा से पहले गृह मंत्री शाह का दो दिवसीय दौरा, कांग्रेस ने कसा तंज Home Minister Amit Shah's..

Raipur News:”सियासी गरमाहट” पीएम नरेंद्र मोदी की सभा से पहले गृह मंत्री शाह का दो दिवसीय दौरा, कांग्रेस ने कसा तंज

HM Amit Shah meet BJP leaders before leaving for Delhi

Modified Date: July 4, 2023 / 06:38 pm IST
Published Date: July 4, 2023 6:37 pm IST

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दो दिवसीय दौरा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है । इसको लेकर प्रदेश की सियासत भी गरमाई हुई है ।अमित शाह यह दौरा पूरी तरह से संगठनात्मक है । कांग्रेस ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ बीजेपी मोदी की सभा की ठीक से व्यवस्था नहीं कर पा रही है इसलिए अमित शाह को आना पड़ रहा है । उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा पर सरकारी मंच के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है।

Read More: Gwalior: आउटसोर्स कर्मचारी को रिश्वत लेते पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा, भवन निर्माण की अनुमति के लिए भूतपूर्व सैनिक से मांगी थी रिश्वत

प्रधानमंत्री की सभा के पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह 5 जुलाई को शाम 5 बजे रायपुर आ रहे हैं । वे एयरपोर्ट से सीधे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर जाएंगे और वहीं पर भाजपा प्रदेश पदाधिकारी , कोर ग्रुप के सदस्यों और प्रमुख नेताओं से मेल मुलाकात और चर्चा करेंगे । वो कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में ही रात्रि विश्राम करेंगे , अगले दिन सुबह भी बैठकों और मेल मुलाकातों का दौर जारी रहेगा । इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की तैयारियां की भी समीक्षा करेंगे। ऐसी चर्चा है कि छत्तीसगढ़ में पहले से मौजूद उनकी टीम द्वारा जो सर्वे रिपोर्ट तैयार की गई है उस पर चर्चा की जाएगी ।

 ⁠

Read More: Raipur: बजरंगबली की ऐसी भक्ती कि, 5000 से अधिक चित्र एकत्र कर बनाया गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

बता दें अमित शाह की एक टीम छत्तीसगढ़ संगठन के कामकाज , संगठन और पार्टी के नेताओं के बीच तालमेल , पार्टी की स्थिति , जनप्रतिनिधियों स्थिति आदि मुद्दे को लेकर सर्वे कर रही है। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि अमित शाह का यह दौरा पूरी तरह से संगठनात्मक होगा । उन्होंने कहा कि ये रूटीन वाला प्रोग्राम है। सबसे चर्चा और मुलाकात करेंगे ।

अमित शाह सहित भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं के लगातार छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर केबिनेट मंत्री शिव डहरिया ने तंज कसते हुए कहा कि- “मोदी के प्रोग्राम की तैयारी छत्तीसगढ़ BJP नहीं कर पा रही है , इसलिए अमित शाह को रायपुर आना पड़ रहा है । मोदी-शाह के दौरे से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।” कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर सरकारी मंच का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया। चर्चा इस बात की भी है कि अमित शाह को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है।

Read More: hopal: महंगाई के बीच संविदा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दे सकते है बड़ी सौगात

इसके मद्देनजर अब उनका दौरा लगातार होता रहेगा । उनकी टीम ने जो सर्वे रिपोर्ट दी है उसमें छत्तीसगढ़ में भाजपा नेताओं में गुटबाजी की शिकायत सामने आई है । कल की बैठक में अमित शाह संभवत इस पर भी चर्चा करेंगे । अब अमित शाह जैसे भाजपा के चाणक्य के छत्तीसगढ़ में सक्रिय होने से भाजपा में कितना बदलाव और फायदा होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा ।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"