Gwalior: आउटसोर्स कर्मचारी को रिश्वत लेते पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा, भवन निर्माण की अनुमति के लिए भूतपूर्व सैनिक से मांगी थी रिश्वत

Gwalior: आउटसोर्स कर्मचारी को रिश्वत लेते पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा, भवन निर्माण की अनुमति के लिए भूतपूर्व सैनिक से मांगी थी रिश्वत Police...

Gwalior: आउटसोर्स कर्मचारी को रिश्वत लेते पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा, भवन निर्माण की अनुमति के लिए भूतपूर्व सैनिक से मांगी थी रिश्वत

Police caught outsourced employee red-handed taking bribe

Modified Date: July 4, 2023 / 06:16 pm IST
Published Date: July 4, 2023 6:15 pm IST

ग्वालियर: ग्वालियर नगर निगम के एक आउटसोर्स कर्मचारी को लोकायुक्त पुलिस ने 10 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने क्षेत्रीय अधिकारी  के कहने पर रिश्वत की राशि लेने गोले का मंदिर के चौराहे के पास आया था और यहीं लोकायुक्त ने उसे रिश्वत लेते पकड़ लिया। बताया कि भवन निर्माण की अनुमति देने के लिए भूतपूर्व सैनिक से  मांगी थी रिश्वत। वहीं लोकायुक्त पुलिस ने जोनल ऑफिस और आउटसोर्स कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है।

Read More: Raipur: बजरंगबली की ऐसी भक्ती कि, 5000 से अधिक चित्र एकत्र कर बनाया गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

दरअसल दीनदयाल नगर में रहने वाले फरियादी राकेश सिंह सिकरवार भूतपूर्व सैनिक है। भूतपूर्व सैनिक ने ग्वालियर लोकायुक्त एसपी कार्यालय में एक शिकायती आवेदन देकर बताया था कि दीनदयाल नगर में उनके दो प्लाट है। जिन पर भवन निर्माण की अनुमति का आवेदन उन्होंने नगर निगम कार्यालय में दिया था। नगर निगम कार्यालय में पदस्थ जोनल ऑफिसर उत्पल सिंह भदौरिया और उनके यहाँ पदस्थ आउट सोर्स कर्मचारी विवेक तोमर ने उनसे 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। उन्होंने देने से इंकार किया तो 15 हजार रुपये पर सौदा तय हो गया उन्होंने इसकी शिकायत लोकायुक्त में की।

 ⁠

Read More: Janjgir: जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से परेशान अभिभावक, जिला प्रशासन से राजधानी तक लगाई गुहार

लोकायुक्त के कहे अनुसार उन्होंने पांच हजार रुपये की पहली किश्त पहले दे दी और आज बातचीत के बाद 10 हजार रुपये की दूसरी किश्त देनी थी। जोनल ऑफिसर से बात होने पर आज उन्होंने गोले का मंदिर चौराहे के पास पहुँचने के लिए कहा। जहां जोनल ऑफिसर ने विवेक तोमर को भेज दिया। विवेक तोमर के आते ही फरियादी राकेश सिंह ने उसे रिश्वत की राशि 10 हजार रुपये दे दी और पुलिस टीम को इशारा कर दिया। इशारा मिलते ही लोकायुक्त पुलिस की टीम ने विवेक सिंह तोमर को रंगे हाथों पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर 10 हजार रूपए मिल गए। उसके हाथ धुलवाए गए तो पानी गुलाबी हो गया।

पुलिस ने विवेक तोमर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जोनल ऑफिसर के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 

 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"