छत्तीसगढ़ में किराए का मकान लेकर रहेंगे गृह मंत्री, अमित शाह के दौरे पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान
TS Singh Deo on amit shah : उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि अमित शाह अब छत्तीसगढ़ में किराए का मकान लेकर रहेंगे। कांग्रेस आलाकमान को
TS Singh Deo Deputy CM Chhattisgarh
अंबिकापुर : TS Singh Deo on amit shah : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आए थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा नेताओं के साथ हाईलेवल मीटिंग की और उसके बाद आज सुबह आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद गृह मंत्री शाह दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वहीं गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंदेव का बड़ा बयान सामने आया हैं।
यह भी पढ़ें : G20 नेताओं की बैठकों की मेजबानी के लिए तैयार है भारत, बनकर तैयार हुआ ITPO कॉम्प्लेक्स
किराए का मकान लेकर रहेंगे अमित शाह
TS Singh Deo on amit shah : उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि अमित शाह अब छत्तीसगढ़ में किराए का मकान लेकर रहेंगे। कांग्रेस आलाकमान को पता है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स्थिति बेहद मजबूत है। इसलिए हमारा शीर्ष नेतृत्व यहां का दौरा नहीं कर रही है। लेकिन भाजपा को पता है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को चूनौती देना मुश्किल है। इसलिए उनके बड़े नेता बार-बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं।

Facebook



