Honor killing in Chhattisgarh: मां-बाप को पसंद नहीं आया नाबालिग बेटी का गांव के ही किशोर से प्रेम प्रसंग, अपने ही हाथों दबा दिया गला

Honor killing in Chhattisgarh! दरअसल, पिसौद गांव में नाबालिग बेटी के प्रेम प्रसंग से उसके पिता विजय कुमार विजय और सौतेली मां रेखा विजय नाराज थी। गांव के ही नाबालिग लड़के से उसका प्रेम प्रसंग था। इस पर आपत्ति की जाती थी। जिसका लड़की विरोध करती थी।

Honor killing in Chhattisgarh: मां-बाप को पसंद नहीं आया नाबालिग बेटी का गांव के ही किशोर से प्रेम प्रसंग, अपने ही हाथों दबा दिया गला

Honor killing in Chhattisgarh

Modified Date: December 2, 2023 / 05:33 pm IST
Published Date: December 2, 2023 5:33 pm IST

Honor killing in Chhattisgarh: जांजगीर। जांजगीर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पिसौद गांव में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। बेटी के प्रेम प्रसंग से कलयुगी पिता और सौतेली मां, इस कदर नाराज हुए कि दोनों ने मिलकर अपनी नाबालिग बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। पिसौद गांव में ऑनर किलिंग के मामले में पुलिस को गुमराह करते हुए बेटी के द्वारा फांसी लगाकर सुसाइड करने की जानकारी दी थी। वहीं PM रिपोर्ट से हत्या का खुलासा हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार घटना 28-29 नवम्बर की रात को हुई थी। दरअसल, पिसौद गांव में नाबालिग बेटी के प्रेम प्रसंग से उसके पिता विजय कुमार विजय और सौतेली मां रेखा विजय नाराज थी। गांव के ही नाबालिग लड़के से उसका प्रेम प्रसंग था। इस पर आपत्ति की जाती थी। जिसका लड़की विरोध करती थी।

read more: Melodi On Trend: जॉर्जिया मेलोनी के पोस्ट पर PM मोदी का दिलचस्प Retweet.. इटली की PM ने कल साझा की थी सेल्फी

 ⁠

घटना के कुछ दिन पहले उसके पिता विजय कुमार विजय ने लड़की की पिटाई की थी। 28 नवम्बर को दोनों ने गला दबाकर बेटी की हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस को फांसी लगाकर आत्महत्या करना बताया, लेकिन जब PM रिपोर्ट आई तो पुलिस भी हैरान हो गई। PM रिपोर्ट से गला दबाकर हत्या होने का खुलासा हुआ।

मामले में पुलिस ने हत्या का जुर्म दर्ज किया और जांच शुरू की तो खुलासा हुआ कि नाबालिग बेटी के प्रेम सम्बन्ध से दोनों नाराज थे। दोनों ने गला दबाकर हत्या कर दी थी। ऑनर किलिंग के मामले सामने आने के बाद लोग हैरत में पड़ गए हैं। कलयुगी पिता और सौतेली मां की करतूत की लोगों में चर्चा है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पिता विजय कुमार विजय और सौतेली मां रेखा विजय को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने दी है।

read more: आर्टेमिस हॉस्पिटल ने चालू वित्त वर्ष में 800 बिस्तर की क्षमता तक पहुंचने की योजना बनाई


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com