Raipur News Hindi: हिरासत में लिए गए राजधानी के अलग-अलग इलाकों से सैकड़ों संदेही, सभी को पुलिस लाइन लाकर किया जा रहा है वेरिफ़िकेशन
Raipur News Hindi: हिरासत में लिए गए राजधानी के अलग अलग इलाकों से सैकड़ों संदेही, सभी को पुलिस लाइन लाकर में किया जा रहा है वेरिफ़िकेशन
Raipur News Hindi | IBC24
- रायपुर के अलग अलग इलाको से सैकड़ों से ज्यादा संदेही हिरासत में
- संदेहियों में बड़ी संख्या में पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर के लोग शामिल
- बस में भरकर लाया गया पुलिस लाइन
रायपुर: Raipur News Hindi छत्तीसगढ़ में घुसपैठियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों से सैकड़ों से अधिक संदेहियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सभी बाहरी संदेहियों को पुलिस लाइन लाकर उनका वेरिफिकेशन शुरू कर दिया है।
Raipur News Hindi सूत्रों के अनुसार, हिरासत में लिए गए संदेहियों में बड़ी संख्या में पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर के लोग शामिल हैं। यह लोग शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बिना किसी आधिकारिक मुसाफिरी दर्ज कराए रह रहे थे। पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए इन सभी संदेहियों को बस में भरकर पुलिस लाइन पहुंचाया, जहां उनकी विस्तृत जांच की जा रही है। इस दौरान एसएसपी समेत अन्य पुलिस के आला अधिकारी भी पुलिस लाइन पहुंचे और पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। संदेहियों के दस्तावेज और उनके शहर में रहने की वजहों की पुष्टि की जा रही है। पुलिस ने संकेत दिए हैं कि आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी ताकि शहर में किसी भी अवैध गतिविधि को रोका जा सके।

Facebook



