Kanker Triple Talaq News: पति ने कॉल पर पत्नी को दिया तीन तलाक, समाज के लोगों और परिजनों ने दर्ज करवाई शिकायत
Kanker Triple Talaq News: कांकेर जिले में तीन तलाक़ का एक अनोखा मामला सामने आया है। पति ने मोबाइल के माध्यम से अपनी पत्नी को तलाक़ दे दिया है।
Triple Talaq Case News Today: 'तू सुंदर नहीं तुझे तीन तलाक दूंगा' मौलाना ने पत्नी को दी धमकी / Image: File
- कांकेर जिले में तीन तलाक़ का एक अनोखा मामला सामने आया है।
- पति ने मोबाइल के माध्यम से अपनी पत्नी को तलाक़ दे दिया है।
- पूरा मामला दूसरी महिला के साथ अफेयर से जुड़ा हुआ है।
कांकेर: Kanker Triple Talaq News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में तीन तलाक़ का एक अनोखा मामला सामने आया है। पति ने मोबाइल के माध्यम से अपनी पत्नी को तलाक़ दे दिया है। पूरा मामला दूसरी महिला के साथ अफेयर से जुड़ा हुआ है। यह बात बाद में शादी तक पहुंची जिसका विरोध पहली पत्नी ने किया तो उसे पति ने मोबाइल पर ही तलाक़ दे दिया। बहरहाल पति के खिलाफ कांकेर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
2017 में हुआ था दोनों का विवाह
Kanker Triple Talaq News: गरियाबंद निवासी इरफान वारसी की शादी कांकेर के एक मुस्लिम परिवार की एक महिला से 2017 में हुआ था। कुछ दिनों बाद ही इरफान का अफेयर एक दूसरी महिला से शुरू हो गया, जिसको लेकर पति पत्नी के बीच में अक्सर विवाद होता था। इस बीच इरफान ने अपनी प्रेमिका से शादी भी कर ली और घर ले आया। इस दौरान इरफान की पहली पत्नी कांकेर में थी। इसी बीच 20 जून 2025 को अचानक इरफान वारसी ने अपनी पहली पत्नी को फोन कर तीन बार तलाक़ बोलकर तलाक़ दे दिया। महिला का भाई उस समय सऊदी अरब हज पर गया था। महिला ने अपने भाई को सारी बात बताई। भाई ने अपने दामाद इरफान को सऊदी से ही फोन किया और समझाने की कोशिश की पर नतीजा सिफर रहा।
महिला के भाई ने दर्ज करवाई शिकायत
Kanker Triple Talaq News: अब पीड़ित महिला का भाई कांकेर के मुस्लिम समाज के लोगों के साथ कोतवाली थाना पहुंच कर आरोपी इरफान वारसी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोपी के खिलाफ महिला के भाई का कहना है कि, अब तीन तलाक़ पर कानून बन गया लिहाजा सामाजिक रूप से भी तीन तलाक़ देना अपराध की श्रेणी में आता है। इस मामले में कांकेर पुलिस को तत्काल करवाई करनी चाहिए। वहीं अंजुमन इस्लामिया कमेटी कांकेर के अध्यक्ष जावेद मेमन ने कहा कि, तीन तलाक़ के माध्यम से तलाक़ देना अपराध है। इस प्रकार तीन तलाक़ देना मुस्लिम समाज के लिए भी घातक है।

Facebook



