CG Vidhan Sabha Mansoon Session 2025: ‘मेरे पास पीएम आवास को लेकर कई शिकायतें हैं’, नेता प्रतिपक्ष महंत ने सदन में उठाया मुद्दा, मंत्री विजय शर्मा ने दिया जवाब
CG Vidhan Sabha Mansoon Session 2025: छत्तीसगढ़ में विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है।
CG Vidhan Sabha Mansoon Session 2025/ Image Credit- Chhattisgarh Vidhan sabha
- छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है।
- नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने सदन में पीएम आवास का मुद्दा उठाया है।
- पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष महंत के सवाल का जवाब दिया।
रायपुर: CG Vidhan Sabha Mansoon Session 2025: छत्तीसगढ़ में विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। आज के प्रश्नकाल में डिप्टी सीएम विजय शर्मा और मंत्री श्याम बिहारी सवालों का जवाब दे रहे हैं। इसी तरह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, महिला मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और दयालदास बघेल पत्रों को पटल पर रखेंगे।
नेता प्रतिपक्ष महंत ने उठाय पीएम आवास का मुद्दा
CG Vidhan Sabha Mansoon Session 2025: तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने के बाद नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने विधानसभा सदन में पीएम आवास का मुद्दा उठाया। पीएम आवास योजना का मुद्दा उठाते हुए नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि, सीएम ने कहा था कि, पीएम आवास को लेकर शिकायत आई तो कलेक्टर पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि, मेरे पास कई शिकायतें हैं। तखतपुर, कवर्धा में आवास मित्रों ने पैसे लिए हैं।
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के सवाल का जवाब देते हुए पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, फ़िलहाल जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने आगे कहा कि, पीएम आवास लक्ष्य के अनुरूप बन रहे हैं।
मेकाहारा में बंद पड़ी मशीनों की मरम्मत पर सवाल पूछा गया सवाल
CG Vidhan Sabha Mansoon Session 2025: वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक शेषराज हरवंश ने सदन में मेकाहारा में बंद पड़ी मशीनों की मरम्मत को लेकर सवाल किया। इस सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, मेकाहारा में 161 बड़ी/छोटी/मध्यम मशीन है। 161 मशीनों में 50 मशीन फ़िलहाल बंद पड़ी है। स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताया कि, कई मशीनों की अवधि खत्म हो गई है और इसलिए 39 नई मशीनों की खरीदी प्रक्रिया जारी है।

Facebook



