#IBC24Jansamwad : जितने संकल्प और वायदा आपने किया था क्या उसे पूरा कर पाएं हैं? IBC24 के तीखे सवाल का बृहस्पत सिंह ने दिया जवाब
#IBC24Jansamwad : छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है।
#IBC24Jansamwad
सरगुजा : #IBC24Jansamwad : इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।
#IBC24Jansamwad : इसी बीच एक बार फिर छत्तीसगढ़ के सरगुजा में IBC24 का जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।
#IBC24Jansamwad :जनसंवाद के छठवां सेशन के कार्यक्रम सरगुजिया संवाद में रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह, लुंड्रा से कांग्रेस विधायक डॉ प्रीतम राम, अंबिकापुर से भाजपा पूर्व महापौर प्रबोध मिंज और बलरामपुर से भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल शामिल हुए। इस कार्यक्रम में जनता से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे हैं। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान सरकार की नाकामी या अपने काम पे भरोसे के सवाल पर भाजपा द्वारा करारा जवाब भी दिया जा रहा है।

Facebook



