Republic Day 2026 Jhanki Kartavya Path: इस राज्य की झांकी ने ‘पॉपुलर चॉइस श्रेणी’ में हासिल किया पहला स्थान.. उत्तर प्रदेश दूसरे पायदान पर, कुल 30 झांकियां थी शामिल

Republic Day 2026 Jhanki Kartavya Path: इस परेड में 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ 13 मंत्रालयों व विभागों की कुल 30 झांकियां शामिल थीं, जिनमें लोकप्रियता के आधार पर उत्तर प्रदेश को दूसरा स्थान मिला।

Republic Day 2026 Jhanki Kartavya Path: इस राज्य की झांकी ने ‘पॉपुलर चॉइस श्रेणी’ में हासिल किया पहला स्थान.. उत्तर प्रदेश दूसरे पायदान पर, कुल 30 झांकियां थी शामिल
Modified Date: January 31, 2026 / 07:07 am IST
Published Date: January 31, 2026 6:34 am IST
HIGHLIGHTS
  • गुजरात झांकी ने चौथी बार पॉपुलर चॉइस जीता
  • वंदे मातरम् थीम पर आधारित भव्य प्रस्तुति
  • उत्तर प्रदेश झांकी को दूसरा स्थान मिला

नई दिल्ली: 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित राष्ट्रीय परेड में गुजरात की झांकी ने लगातार चौथी बार ‘पॉपुलर चॉइस श्रेणी’ में प्रथम स्थान हासिल कर एक नया इतिहास रच दिया है। इस उपलब्धि के लिए शुक्रवार को गुजरात को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

रक्षा राज्य मंत्री ने किया पुरस्कार प्रदान

नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने गुजरात की झांकी को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए। राज्य सरकार की ओर से यह सम्मान डॉ. विक्रांत पांडे और किशोर बचाणी ने स्वीकार किया।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने जताई खुशी

इस उपलब्धि पर गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट कर खुशी जताई। पोस्ट में कहा गया कि गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय परेड में गुजरात की झांकी ने लगातार चौथे वर्ष ‘पॉपुलर चॉइस अवॉर्ड’ श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार रक्षा राज्य मंत्री की उपस्थिति में गुजरात के सूचना विभाग को प्रदान किया गया। झांकी निर्माण की प्रक्रिया के दौरान राष्ट्रीय रंगशाला में विभिन्न राज्यों के कलाकारों के बीच आयोजित सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता में भी गुजरात के नृत्य को प्रोत्साहक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

‘वंदे मातरम्’ थीम पर आधारित थी झांकी

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष गुजरात की झांकी ‘स्वतंत्रता का मंत्र: वंदे मातरम्’ विषय पर आधारित थी, जिसका निर्माण गुजरात सरकार के सूचना आयुक्त कार्यालय द्वारा किया गया। झांकी निर्माण का समग्र कार्य सूचना आयुक्त किशोर बचाणी के मार्गदर्शन और अपर सूचना निदेशक अरविंद पटेल के निर्देशन में संपन्न हुआ।

पूर्व वर्षों में भी गुजरात की शानदार उपलब्धि

गौरतलब है कि वर्ष 2023 में ‘क्लीन ग्रीन एनर्जी युक्त गुजरात’ थीम आधारित झांकी को पॉपुलर चॉइस पुरस्कार मिला था। वर्ष 2024 में ‘धोरडो: वर्ल्ड बेस्ट टूरिज्म विलेज’ झांकी को पॉपुलर चॉइस के साथ-साथ जूरीस चॉइस श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था। वर्ष 2025 में ‘अनार्तपुरथी एकतानगर सुधी–विरासतथी विकासनो अद्भुत संगम’ झांकी ने पॉपुलर चॉइस पुरस्कार जीता था। वर्ष 2026 में भी गुजरात ने लगातार चौथी बार यह राष्ट्रीय सम्मान हासिल किया है।

उत्तर प्रदेश को दूसरा स्थान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उन्नति की ओर अग्रसर उत्तर प्रदेश को गणतंत्र दिवस परेड में एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला है। एक बयान के अनुसार नयी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में प्रदेश की झांकी को पॉपुलर च्वॉइस केटेगरी में द्वितीय पुरस्कार मिला। लोगों द्वारा सराही गई इस झांकी में बुंदेलखण्ड की सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक विकास यात्रा को केन्द्रित किया गया था। उत्तर प्रदेश ने लगातार सातवें वर्ष यह पुरस्कार प्राप्त कर अपनी विशिष्ट सृजनात्मक पहचान कायम रखी है। नयी दिल्ली के राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अपर निदेशक अरविंद कुमार मिश्र को केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

इस परेड में 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ 13 मंत्रालयों व विभागों की कुल 30 झांकियां शामिल थीं, जिनमें लोकप्रियता के आधार पर उत्तर प्रदेश को दूसरा स्थान मिला।

समृद्वि का मंत्र-आत्मनिर्भर भारत विषय पर आधारित इस झांकी में उत्तर प्रदेश ने बुंदेलखंड की संस्कृति के साथ-साथ आधुनिक उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा की झलक भी दिखाई थी। झांकी में बुंदेलखण्ड की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक पहचान को प्रमुखता से दर्शाया गया। कालिंजर दुर्ग की शैल कला और एकमुख लिंग, क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत करते दिखाई दिए। झांकी में बुंदेलखंड की मृद्भांड कला, मनका शिल्प, पारंपरिक हस्तशिल्प, एक जनपद एक उत्पाद, ब्रह्मोस मिसाइल, एक्सप्रेस नेटवर्क और आधुनिक अवसंरचना की झलक भी शामिल थी, जिसने विकास और परंपरा का संतुलित चित्र प्रस्तुत किया।

उत्तर प्रदेश को आकर्षक झांकी के लिए लगातार सातवें वर्ष सम्मानित किया गया है। गणतंत्र दिवस परेड में उत्तर प्रदेश की झांकियों ने वर्ष 2020 में द्वितीय तथा वर्ष 2021 और 2022 में प्रथम पुरस्कार जीता। वहीं, वर्ष 2023 में झांकी को ज्यूरी श्रेणी में तृतीय और पॉपुलर च्वॉइस श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार मिला था।

इसी प्रकार, झांकी को वर्ष 2024 में पॉपुलर च्वॉइस श्रेणी में द्वितीय स्थान, वर्ष 2025 में ज्यूरी श्रेणी में प्रथम तथा पॉपुलर च्वॉइस श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार मिला। वर्ष 2026 में भी पॉपुलर च्वॉइस श्रेणी में प्रदेश की झांकी दूसरे स्थान पर रही, जिससे राष्ट्रीय मंच पर उत्तर प्रदेश की सृजनात्मक पहचान और मजबूत हुई।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown