#IBC24Jansamwad: भाजपा सरकार के राज में चरम सीमा पर थी रेप जैसी घटनाएं’, कांग्रेस नेत्री ने लगाई आरोपों की झड़ी
#IBC24Jansamwad: छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है।
#IBC24Jansamwad
सरगुजा : #IBC24Jansamwad : इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।
#IBC24Jansamwad : इसी बीच एक बार फिर छत्तीसगढ़ के सरगुजा में IBC24 का जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।
जनसंवाद का पांचवा सत्र शुरू हो चुका है जिसका नाम आधी आबादी, पूरी आजादी है। कांग्रेस और भाजपा महिला नेत्री द्वारा आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे है। ऐसे में भाजपा लगातार कांग्रेस को घेरने का काम रही है। तो वहीं कांग्रेस रमन सिंह की सरकार में हुए घोटालों और अपराधों के जवाब मांग रही है। ऐसे में सीमा सोनी जो सरगुजा की महिला जिला अध्यक्ष है उन्होंने रमन सिंह सरकार पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के राज में प्रदेश में रेप जैसे अपराध बढ़े हैं। आए दिन रेप जैसी घटनाएं देखने और सुनने को मिलती थी। रमन सरकार ने इनको लगाम लगाने का प्रयत्न तक नहीं किया। आज भूपेश सरकार इन पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है तो बीजेपी इस पर दखल देने का काम कर रही है।

Facebook



