Axis Bank Robbery in Raigarh: एक्सिस बैंक में हुई डकैती मामले में आईजी अजय यादव ने की पुष्टि, वारदात में सात लोग थे शामिल, 5 करोड़ 62 लाख रुपए की हुई डकैती

Axis Bank Robbery in Raigarh: एक्सिस बैंक में हुई डकैती मामले में आईजी अजय यादव ने की पुष्टि, वारदात में सात लोग थे शामिल

Modified Date: September 19, 2023 / 06:27 pm IST
Published Date: September 19, 2023 6:27 pm IST

रायगढ़। Axis Bank Robbery in Raigarh रायगढ़ के एक्सिस बैंक में हुई डकैती के मामले में आईजी ने डकैती की रकम की पुष्टि की है। आईजी अजय यादव के मुताबिक बैंक से कुल 5 करोड़ 62 lak रुपए की डकैती हुई है, जिसमें लगभग 4 करोड़ 19 लाख रुपए कैश और एक करोड़ 40 लाख के की ज्वेलरी शामिल है। पुलिस के मुताबिक यह ज्वेलरी लोगों ने लोन के लिए बैंक में जमा कराया था जो की 78 अलग-अलग पैकेट में थे। ज्वेलरी लगभग 2900 ग्राम की थी।

Read More: मुख्यमंत्री निवास में हो रही गणेश जी की स्थापना, सीएम शिवराज कर रहे पूजा-अर्चना, यहां देखें लाइव 

Axis Bank Robbery in Raigarh मंगलवार की देर शाम आईजी अजय यादव ने घटना के बाद बैंक का मुआयना किया और कर्मचारियों से अलग-अलग पूछताछ भी की। आईजी अजय यादव ने बताया कि घटना के बाद सभी जिलों के थानों को अलर्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना में पेशेवर गिरोह शामिल है जो कि झारखंड के हो सकते हैं। सीसीटीवी में आरोपियों का हुलिया सामने आया है जिसकी पहचान की जा रही है।

 ⁠

Read More: oday News Parliament Special Session Live Update: नए संसद भवन में जुटे सांसद, पीएम मोदी ने की मुलाकात, देखें लाइव… 

रायगढ़ के अलावा कोरबा जशपुर जांजगीर और पड़ोसी जिले उड़ीसा की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है। पूरी छत्तीसगढ पुलिस रॉबरी की जांच में जुटी हुई है। जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की जो बाइक बरामद हुई है उसकी नंबर प्लेट फर्जी है और बाइक चोरी की है। इस एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है। आईजी का कहना है की घटना को लेकर उड़ीसा और झारखंड के डीजी से लगातार बातचीत की जा रही है। उन्होंने बताया कि वारदात के पहले आरोपियों ने पूरी रेकी की थी।

Read More: ICC World Cup 2023: विश्वकप के ‘विशिष्ट अतिथि’ होंगे सुपरस्टार रजनीकांत, बीसीसीआई ने दिया गोल्डन टिकट

गौरतलब है कि लगभग 9:00 बजे की घटना है बैंक खुलने के साथ ही घटना हुई है। लगभग सात आरोपी समझ में आ रहे हैं। बैंक कर्मचारियों के पीछे घुसे हैं। बैंक के गार्ड को कब्जे में लिया और एक कमरे में ले गए। लॉकर की चाबी मांगी गई, नहीं देने पर चाकू मारा है। दो कैशियर थे, उसमें से एक कैशियर पहले आ गया था। अभी मैचिंग चल रहा है कितनी रकम ले गए हैं। 4 करोड़ 19 लाख कैश। 78 पाउच में ज्वेलरी है, जिसे लोगों ने लोन के लिए जा कराया था, 2900 ग्राम की ज्वेलरी जो कि 1 करोड़ 43 लाख। लगभग 5 करोड़ 62 लाख रुपए की वैल्यू आ रही।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।