In a week, 239 people returned to Chhattisgarh from abroad

हफ्ते भर में 239 लोग विदेश से छत्तीसगढ़ लौटे, नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

ताजा अपडेट के अनुसार बीते दिन विदेश यात्रा से 22 अन्य लोग छत्तीसगढ़ पहुंचे। वहीं हफ्तेभर में 239 लोगों छत्तीसगढ़ लौटे हैं।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : December 4, 2021/8:14 am IST

रायपुर। नए वेरिएंट के खतरे के बीच प्रदेश में विदेशे से लौटने वाले यात्रियों की संख्या काम नहीं हो रही है। ताजा अपडेट के अनुसार बीते दिन विदेश यात्रा से 22 अन्य लोग छत्तीसगढ़ पहुंचे। वहीं हफ्तेभर में 239 लोगों छत्तीसगढ़ लौटे हैं।

यह भी पढ़ें : राकेश टिकैत का नाम ’21 सेंचुरी आइकन अवॉर्ड’ के लिए अंतिम सूची में शामिल, बोले- मांग पूरी होने तक नहीं लूंगा पुरस्कार

इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। स्वास्थ्य विभाग हर एक यात्री की सावधानी पूर्वक निगरानी कर रहा है। दूसरी ओर राजधानी समेत अन्य जिलों में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाए जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में बेड बढ़ाने की तैयारी जोरो से चल रही है। राज्य में 9 लिक्विड ऑक्सीजन टैंक लगेंगे। इनमें रायपुर में 3 लिक्विड ऑक्सीजन टैंक लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : ब्रिटेन में भारत समेत इन देशों के नागिरकों को कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा, रिसर्च में हुआ ये चौकानें वाला खुलासा

और भी हैं खबरें.. जुड़े हमारे  WhatsApp  ग्रुप से, CLick करें !

 
Flowers