Vande Bharat: ‘ऑपरेशन मानसून’..मांद में प्रहार! बारिश में भी नहीं रुका ‘ऑपरेशन मानसून’, अबूझमाड़ में 6 नक्सली ढेर

Operation Monsoon in CG: 'ऑपरेशन मानसून'..मांद में प्रहार! बारिश में भी नहीं रुका 'ऑपरेशन मानसून', अबूझमाड़ में 6 नक्सली ढेर

Vande Bharat: ‘ऑपरेशन मानसून’..मांद में प्रहार! बारिश में भी नहीं रुका ‘ऑपरेशन मानसून’, अबूझमाड़ में 6 नक्सली ढेर

Operation Monsoon in CG | Photo Credit: IBC24

Modified Date: July 19, 2025 / 11:44 pm IST
Published Date: July 19, 2025 11:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पहली बार बारिश में भी नक्सल विरोधी अभियान जारी
  • अबूझमाड़ में मारे गए 6 कुख्यात नक्सली
  • हथियार और नक्सल साहित्य बरामद

रायपुर: Operation Monsoon in CG छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के सफाए के लिए डेडलाइन तय है, सरकार और सुरक्षा बल तेजी से अपने टार्गेट को पूरा करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। अमूमन बारिश के दिनों में सारे एंटी नक्सल अभियान पर फुलस्टॉप लग जाता था लेकिन इस बार ‘ऑपरेशन मानसून’ जारी है। नतीजा अबूझमाड़ में 6 नक्सलियों को एनकाउंटर ढेर किया जा चुका है।

Read More: Banke Bihari Temple: बांके बिहारी मंदिर में बवाल, मंत्री को न तो प्रसाद मिला और न ही दर्शन, जानें महिलाओं ने किस वजह से किया विरोध 

Operation Monsoon in CG ये सारे जवान अबूझमाड़ के घने जंगलों में सफल ऑपेरशन के बाद अपने कैंप लौट रहे हैं।दरअसल इस बार बारिश में भी नक्सल मोर्चे पर जवानों का ऑपरेशन जारी है। इसी कड़ी में 18 जुलाई को सुरक्षा बलों ने अबूझमाड़ के घने जंगलों में ऑपरेशन चलाया। जिसमें 6 कुख्यात नक्सली मारे गए। हथियार गोला बारूद, नक्सल साहित्य और दैनिक उपयोग का सामान बरामद हुआ।

 ⁠

Read More: Bombay High Court: ‘पति के साथ सेक्स से इनकार करना क्रूरता’.. हाईकोर्ट ने खारिज की पत्नी की याचिका, की थी इतने पैसों की मांग 

बारिश के दिनों में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन आसान नहीं रहता। नक्सली इसका फायदा उठाते रहे हैं। लेकिन ऐसा पहली बार है जब नक्सलियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन मानसून’ लॉन्च हुआ है। जिसका मकसद भारी बारिश में भी नक्सलियों को चैन से नहीं बैठने देना है बल्कि उनका सफाया सुनिश्चित करना है। सुरक्षा बलों को मिली इस कामयाबी पर CM साय ने जवानों को बधाई देते हुए X पर लिखा ‘नारायणपुर के अबूझमाड़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई में अब तक 6 नक्सलियों के न्यूट्रलाइज होने की खबर मिली है। जवानों के पराक्रम से ‘नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़’ का हमारा संकल्प और भी मजबूत हुआ है। हम 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सल मुक्त कराने के संकल्प की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।’

Read More: Chhatarpur News: आदिवासी युवकों के गुप्तांग में मिर्ची डाल दी मिर्ची! अर्धनग्न अवस्था में ही SP कार्यालय के बाहर प्रदर्शन 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद के खात्मे की डेडलाइन 31 मार्च 2026 तय की है। अगर मानसून के दौरान भी ऑपरेशन इसी तरह जारी रहा..तो वो दिन दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ नक्सलियों के आतंक से मुक्त होगा। अकेले साल 2025 में ही 16 अलग-अलग मुठभेड़ों में 206 नक्सलियों को मार गिराया गया है। जिसमें डेढ़ करोड़ का इनामी बसवाराजू और 45 लाख के ईनामी भास्कर राव जैसे टॉप हार्डकोर नक्सल लीडर शामिल हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।