राजधानी भोपाल में बढ़ी GOELD Frozen Foods की डिमांड, मिल रहा अच्छा रिस्पांस, खुल चुके हैं 25 आउटलेट
Increase Demand of GOELD Frozen Foods in Bhopal
भोपाल: अब राजधानी भोपाल में भी गोल्ड के फ्रोजन फूड प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ गई है। भोपाल में अब तक गोल्ड फ्रोजन फूड के 25 आउटलेट शुरू हो चुके हैं। खास बात ये है कि ग्राहकों में प्रोडक्ट को लेकर जबरदस्त दिलचस्पी देखने को मिल रही है।
Read More: यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार हुई युवती, 17 साल के नाबालिग के साथ भागकर कर ली थी शादी
शहर के सिद्धि विनायक रिटेल के संचालक अंकित अग्रवाल ने इन उत्पादों के बारे में बताया कि लोगों का काफी अच्छा रिस्पांस अब तक देखने को मिला है। ना सिर्फ राजधानी भोपाल बल्कि देश और विदेश में भी इस फूड की काफी मांग देखने को मिल रही है।
ग्राहकों का भी मानना है कि यह फूड बनाने में आसान हैं। खासतौर पर उन लोगों के लिए जो कि वर्किंग हैं। बच्चों में भी इसकी काफी डिमांड है। इनकी काफी सारी वैराइटीज हैं, जो टेस्टी होने के साथ हेल्दी भी हैं।

Facebook



