India Vs Australia T20 Series: एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया होंगे आमने-सामने, टी20 मैच के लिए छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने शुरू की तैयारियां, देखें शेड्यूल…
India Vs Australia T20 Series in Raipur: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला गया...
India vs Australia T20 Free Live Streaming
India Vs Australia T20 Series in Raipur: रायपुर। छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद अच्छी खबर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन भारत को अपने जख्म में मरहम लगाने का एक और बढ़िया मौका मिला है। एक बार फिर भारत-ऑस्ट्रेलिया आमने सामने होने वाले हैं और वो भी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में इनका सामना होगा।
बता दें कि भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 दिसंबर को टी20 मैच होगा। इस मैच के लिए जिला प्रशासन ने भी अनुमति दे दी है। वहीं आज इस मैच के लिए प्रशासन की टीम स्टेडियम का निरीक्षण करेगी। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मेचों की सीरीज 23 नंवबर से शुरू हो रहा है, जिसमें पांच मैच खेले जाएंगे।
India Vs Australia T20 Series in Raipur: एक मैच नागपुर में होना था, लेकिन कुछ कारणों से नागपुर के बजाए अब ये मैच रायपुर में खेला जाएगा। तय शेड्यूल के अनुसार दोनों देशों के बीच होने वाले मैच 1 दिसंबर को रायपुर के स्टेडियम में खेला जाएगा। बताया जा रहा है कि मैच के आयोजन में अभी समय है इसलिए टिकट के रेट भी जल्दी घोषित किए जाएंगे। फिलहाल रायपुर में मैच के आयोजन को लेकर तैयारियों शुरू हो गई है।

Facebook



