बड़ी राहत: कोरोना काल में पहली बार संक्रमण दर 0.2 प्रतिशत, 7 जिलों में कल नहीं मिला एक भी नया मरीज

इस दिन प्रदेश भर में हुए 43 हजार 810 सैंपलों की जांच में 109 लोग संक्रमित पाए गए।

बड़ी राहत: कोरोना काल में पहली बार संक्रमण दर 0.2 प्रतिशत, 7 जिलों में कल नहीं मिला एक भी नया मरीज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: August 7, 2021 8:33 am IST

रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की औसत दर 6 अगस्त को 0.2 प्रतिशत रही। इस दिन प्रदेश भर में हुए 43 हजार 810 सैंपलों की जांच में 109 लोग संक्रमित पाए गए। राज्य के सभी जिलों में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे पहुंच गई है।

Read More News: रायपुर में एक ही दिन में 70 हजार से अधिक चिटफंड निवेशकों ने किया आवेदन, अब तक मिले 86834 आवेदन

 

 ⁠

वहीं विभिन्न जिलों में संक्रमण की दर शून्य प्रतिशत से लेकर अधिकतम 0.2 प्रतिशत है। प्रदेश के 7 जिलों राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, और सूरजपुर में 6 अगस्त को कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है।

Read More News:  आरक्षक ने दौड़ाकर आरोपी को पकड़ा, तो पुलिसकर्मी को ही चाकू मारकर फरार हुआ शातिर, लेकिन कानून के लंबे हाथ से धर दबोचा

वहीं बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा मरीज रायपुर में मिले। 13 नए मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। रायपुर के अलावा जांजगीर, चांपा, जशपुर और बस्तर में 10 से अधिक मरीज मिले।

Read More News:  मध्यप्रदेश में चारो ओर पानी ही पानी, सड़के और खेत तालाब में तब्दिल, कई गांवों का संपर्क कटा


लेखक के बारे में