मध्यप्रदेश में चारो ओर पानी ही पानी, सड़के और खेत तालाब में तब्दिल, कई गांवों का संपर्क कटा

मध्यप्रदेश में चारो ओर पानी ही पानी! many villages connection cut from headquarters after heavy rain in madhya pradesh

Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: August 6, 2021 11:51 pm IST

भोपाल: मध्यप्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश का दौर जारी है। गुना, अशोकनगर और विदिशा समेत कई जिलों में हालात बिगड़े नजर आ रहे है। भारी बारिश से नदी नाले उफान पर है। शहर हो या गांव, हर जगह निचले इलाकों में पानी भर गया है। सड़के और खेत तालाब में तब्दिल हो गए है। इधर ग्वालियर चंबल इलाके में बाढ़ का पानी उतरने के बाद बरबादी का मंजर सामने आया है। लोग अपने को लाचार और बेबस महसूस कर रहे है। हालांकि राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

Read More: दिल्ली में नारेबाजी…रायपुर तक गूंज! इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में उथल पुथल मचनी तय?

मुरैना में बाढ़ प्रभावित गांवों में सेना और NDRF ने मोर्चा संभाला है। जवान चंबल नदी के किनारों के गांवों में फंसे लोगों को नाव के जरिये निकालकर राहत कैंपों में ला रहे हैं। कई समाजसेवी संस्थाएं राहत कैंपों में जाकर लोगों के भोजन व्यवस्था कर रही है। साथ ही कैंप में बीमार लोगों का इलाज भी किया जा रहा है।

 ⁠

Read More: भाजपा नेता और उनके भतीजे की दिन दहाड़े हत्या, आरोपियों ने काट दिए हाथ पैर

भिंड के करीब 100 से ज्यादा गांव में बाढ़ का पानी तो उतर गया है। लेकिन बाढ़ ने जो बरबादी ढाई है, उसकी तस्वीरें सामने आ रही है। घरों में अभी भी पानी भरा है, ज्यादातर घर मलबे में तब्दील हो गए है। घरों में रखा सामान बह गया है। गांव, घर, रास्ते कीचड़े से सने पड़े है, लोग बेबस और लाचार हैं और अभी भी राहत कैंप में रहने को मजबूर है। इधर गुना में भी लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं, निचले इलाकों के घरों के साथ ही सदर बाजार में दुकानों में पानी भर गया, शहर की सड़कें तालाब में तब्दिल हो गई। ग्रामीण इलाकों में कच्चे घरों को नुकसान पहुंचा है।

Read More: नकली व्हिस्की से 5 लोगों की मौत, आरोपी के खिलाफ रासुका की कार्रवाई

अशोकनगर जिले में भी लगातार हो रही बारिश से बुरे हाल है, नदी नाले उफान पर है। कई गांवों में घरों में बारिश का पानी घुस गया है, कई कच्चे मकान जमीदोज हो गया है। पुल-पुलिया डूब गए है, जिससे कई गांवों का संपर्क कट गया है। बहादुरपुर कस्बा दो नदियों के उफान के कारण टापू में तब्दील हो गया है। प्रशासन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने में जुटा है। भोपाल में बीती रात से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित होने की तस्वीरें सामने आने लगी है। शहर के एक दर्जन से अधिक जगहों पर जलभराव की स्थिति है, 2 अंडरपास लगभग जलमग्न होने की कगार पर हैं। हबीबगंज रेलवे अंडर पास में 3 फीट तक पानी भर गया है, तो पुराने भोपाल में बारिश से सड़कों पर पानी ही पानी है।

Read More: भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन का बनाया कीर्तिमान, अब तक 50 करोड़ लोगों को लगा सुरक्षा का टीका

विदिशा जिले में पिछले 5 दिनों से हो रही लगातार जारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शमशाबाद में वाह और सगड़ नदी उफान पर है, यहां संजय गांधी डैम लबालब होने से डैम के 7 गेट खोले गए है, जिससे निचली बस्तियों में पानी भर गया है। सिरोंज और गंजबासौदा में भी घरों में पानी भर गया है। कई गांव डूब में आ गए है, प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा है।

Read More: आरक्षक ने दौड़ाकर आरोपी को पकड़ा, तो पुलिसकर्मी को ही चाकू मारकर फरार हुआ शातिर, लेकिन कानून के लंबे हाथ से धर दबोचा

विदिशा के शमशाबाद में लगातार बारिश के चलते सोमवारा गांव में 14 लोग बाढ़ के पानी में फंस गए, जिसे ग्रामीणों ने रस्सी की मदद से रेस्क्यू किया। विदिशा के शमशाबाद के भरनाखेड़ा गांव में एक घर में दबने से करीब 40 बकरियों की मौत हो गई। लगातार बारिश के चलते ये मकान भरभराकर गिर पड़ा।शाजापुर जिले में लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर है, यहां के लड़ावद में नाला उफान पर होने के बावजूद लोग जोखिम लेकर नाला पार कर रहे है। वहीं गुलाना तहसील के मखावद गांव में लोग जोखिम लेकर रेलवे ट्रेक पर बाइक चलाते दिखे।

Read More: रायपुर में एक ही दिन में 70 हजार से अधिक चिटफंड निवेशकों ने किया आवेदन, अब तक मिले 86834 आवेदन


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"