Raipur News: रक्षाबंधन पर एक पैग पर एक फ्री, दारू पीने वालों के लिए आईपी क्लब का खास ऑफर, हुआ बवाल तो….

Raipur News: रक्षाबंधन पर एक पैग पर एक फ्री, दारू पीने वालों के लिए आईपी क्लब का खास ऑफर, हुआ बवाल तो....

  •  
  • Publish Date - August 9, 2025 / 12:24 PM IST,
    Updated On - August 9, 2025 / 12:27 PM IST

Raipur News | Photo Credit: IBC24

रायपुर: Raipur News आज, 9 अगस्त को, पूरा देश रक्षाबंधन का त्योहार मना रहा है। इस शुभ अवसर पर, कई मॉल और शॉपिंग सेंटरों में विशेष ऑफ़र और छूट दी जा रही है। तो वहीं दूसरी ओर क्लबों और रेस्तरां में भी शराब पर ‘Buy 1 Get 1 Free ऑफर दिया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है। जहां रक्षाबंधन पर शराब के एक पैक पर एक मुफ्त के ऑफर दिया गया।

Read More: World’s Best Airlines 2025: ये हैं दुनिया की 10 सबसे शानदार एयरलाइंस.. क्या भारत की कोई कंपनी है लिस्ट में? देखें..

Raipur News मिली जानकारी के अनुसार, मामला नया रायपुर के आईपी क्लब का है। जहां रक्षाबंधन पर शराब के एक पैक पर एक मुफ्त के ऑफर दिया गया। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एक पोस्टर भी जारी किया गया। जिसमें Buy 1 Get 1 Free लिखा गया।

Read More: Agristack Farmer Registration Portal: एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीकृत किसान ही बेच सकेंगे समर्थन मूल्य में धान, रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने वालों को नहीं मिलेगी बोनस की रकम

मामले की जानकारी मिलते ही बजरंग दल ने विरोध किया और कहा कि ऐसे पवित्र त्योहार पर शराब का प्रमोशन करना संस्कृति का अपमान है। विरोध के बाद क्लब प्रबंधन ने तुरंत माफी मांगते हुए ऑफर कैंसिल कर दिया।