CG Transfer News: 2021 बैच के IPS अफसरों को मिली पहली पोस्टिंग, अमन कुमार झा बीजापुर में संभालेंगे नक्सल मोर्चे की कमान, देखें पूरी सूची
2021 बैच के IPS अफसरों को मिली पहली पोस्टिंग, IPS officers of 2021 batch got their first posting
New DGP of CG। Image Source- File Photo
रायपुर: CG Transfer News: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रोबेशन अवधि के बाद भारतीय पुलिस सेवा के 8 अधिकारियों को पोस्टिंग दे दी है। ये सभी अधिकारी 2021 बैच के हैं। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक अमन कुमार झा को मिली ASP नक्सल ऑपरेशन बीजापुर की जिम्मेदारी दी गई है। वही अजय कुमार ASP नक्सल ऑपरेशन नारायणपुर बनाए गए हैं।

Facebook



