रायपुर। CG Ki Baat इस वक्त 2 मुद्दों की सबसे ज्यादा चर्चा है, एक है चुनाव के लिे कैंडिडेट की लिस्ट कब आएगी और दूसरी महिला आरक्षण की आज की छत्तीसगढ़ की बात में बहस का मुद्दा इन दोनों से जुड़े एक बड़े बयान का है। दरअसल, दोनों खेमों के आला नेताओं से बार-बार एक ही सवाल पूछा जाता है कि सूचि कब आ रही है, फॉर्मूला क्या होगा, क्राईटेरिया क्या होगा।
Read More: शिवसेना विधायकों को अयोग्यता याचिका पर सुनवाई का सीधा प्रसारण हो : वडेट्टीवार
CG Ki Baat इसी बीच कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस बार 20 से ज्यादा महिलाओं को मौका मिल सकता है सैलजा ने कहा कि 2018 चुनाव में 13 महिलाओं की मिली थी टिकट, ये भी कहा कि प्रयास हैं एक लोकसभा क्षेत्र से कम से कम 2 महिलाओं को टिकट दें। दरअसल, इस वक्त देश में महिलाओं को प्रतिनिधत्व और मौका देने की सर्वाधिक चर्चा है, बीजेपी आरक्षण पर लीड लेने के मूड में है तो कांग्रेस बार-बार याद दिला रही है कांग्रेस पहले से इस मामले में भाजपा से काफी आगे है।
छत्तीसगढ़: ट्रक से ढाई करोड़ रुपये से अधिक की कीमत…
10 hours ago