CG Vidhan Sabha Monsoon Session: विधानसभा में गूंजा डीएपी खाद की कमी का मुद्दा, मंत्री रामविचार नेताम ने दिया विपक्ष के सवालों का जवाब

CG Vidhan Sabha Monsoon Session: विधानसभा में शून्य काल के दौरान विपक्ष ने डीएपी खाद की कमी के मुद्दे पर काम रोको प्रस्ताव लाया।

CG Vidhan Sabha Monsoon Session: विधानसभा में गूंजा डीएपी खाद की कमी का मुद्दा, मंत्री रामविचार नेताम ने दिया विपक्ष के सवालों का जवाब

CG Vidhan Sabha Monsoon Session/Image Source:- File Photo


Reported By: Rajesh Raj,
Modified Date: July 14, 2025 / 03:12 pm IST
Published Date: July 14, 2025 2:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज हो चूका है।
  • सत्र के पहले दिन ही विपक्ष ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा।
  • विपक्ष ने डीएपी खाद की कमी के मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा किया।

रायपुर: CG Vidhan Sabha Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के आगाज के साथ विपक्ष के तेवर भी साफ हो गए हैं। विधानसभा में शून्य काल के दौरान विपक्ष ने डीएपी खाद की कमी के मुद्दे पर काम रोको प्रस्ताव लाया। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत समेत 23 विधायकों ने प्रस्ताव लाकर सरकार पर आरोप लगाया कि, पूरे प्रदेश में डीएपी समेत दूसरे खाद की जबरदस्त कमी है। धान रोपाई का काम चल रहा है। किसान को DAP खाद की सबसे ज्यादा जरुरत है, लेकिन सोसाइटी से खाद गायब है जबकि खुले बाजार में 18 सौ से लेकर ₹2000 तक यह हाथ मिल रहा है। डीएपी खाद नहीं मिला तो धान का उत्पादन बहुत कम हो जाएगा विपक्षी विधायकों ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर धान खाद की कमी पैदा कर रही है, ताकि धान का उत्पादन कम हो और सरकार को कम धान खरीदना पड़े।

यह भी पढ़ें: 8th Pay Commission News: 18 हजार पाने वाले कमर्चारियों का वेतन हो जाएगा सीधे 50 हजार के पार!.. जानें 8वें वेतनमान से क्या होंगे बदलाव

मंत्री रामविचार नेताम ने दिया सवाल का जवाब

CG Vidhan Sabha Monsoon Session: विपक्ष के स्थगन प्रस्ताव पर मंत्री राम विचार नेताम ने जवाब रखा कि, वैश्विक परिदृश्य के चलते डीएपी की कमी हुई है लेकिन उसके बदले नैनो डीएपी और नैनो यूरिया का विकल्प दिया जा रहा है। पिछले साल की तुलना में इस साल खाद और बीज का कहीं अधिक भंडारण और वितरण किया गया है। पूरे प्रदेश में वैकल्पिक खाद का उठाव भी किसान कर रहे हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें: CG Vidhan Sabha Monsoon Session: सदन में गुंजा पटवारी से राजस्व निरीक्षक बनने का मुद्दा, विधायक राजेश मूणत के सवाल पर विपक्ष ने किया हंगामा

विधानसभा अध्यक्ष ने अस्वीकार किया स्थगन प्रस्ताव

CG Vidhan Sabha Monsoon Session: मंत्री से जवाब आने के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने विपक्ष के स्थगन प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम समेत कांग्रेस के तमाम विधायकों ने विधानसभा के गर्भ गृह में पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। गर्भ ग्रह में पहुंचने के चलते यह सभी विधायक स्वयं निलंबित हो गए। इसके बाद सभी सदस्य विधानसभा परिसर में मौजूद गांधी प्रतिमा के सामने धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विपक्ष ने आरोप लगाया कि, प्रदेश की किसी भी सोसाइटी में डीएपी खाद नहीं मिल रहा है। किसान हलकान है। बड़े पैमाने पर अमानत खाद बीज की शिकायत आ रही है।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.