छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल के खिलाफ एकजुट हुई जैन समाज, धर्मगुरुओं पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप
छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल के खिलाफ एकजुट हुई जैन समाज! Jain Community Open Front Against Chhattisgarh Kranti Sena
भानुप्रतापपुर: Chhattisgarh Kranti Sena छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल के खिलाफ जैन समाज एकजुट हो गया है। जैन समाज के धर्मगुरुओं पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। दुर्ग में कलेक्ट्रेट पहुंच कर विरोध जताया गया और ज्ञापन देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
Read More: पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी के बाद बस किराया में कटौती, यहां की सरकार ने लिया बड़ा फैसला
Chhattisgarh Kranti Sena बता दें कि बालोद जिले में आदिवासियों पर हुए हमले के विरोध में बंद बुलाया गया था। इसी दौरान अमित बघेल पर गलत बयानबाजी का आरोप है। ज्ञापन में कहा गया है कि जैन धर्म अहिंसा के पुजारी हैं।जियो और जीने दो का भाव रखने वाले हैं। ऐसे में इस तरह का बयान समाज में जहर घोलने का काम करता है।
इधर भानुप्रतापपुर में भी इसी मुद्दे पर जैन समाज ने कलेक्टर के नाम SDM कार्यालय में ज्ञापन सौंपा और जैन मुनियों के बारे में ऐसी धारणा रखने वाले और खुले मंच से अभद्र टिप्पणी करने पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। CM से भी अपील की गई कि कड़ी से कड़ी और कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की जाए।

Facebook



