Janjgir News: धान का टोकन नहीं कटने से नाराज किसान टॉवर पर चढ़ा, 5 घण्टे तक चलता रहा हाईवोल्टेज ड्रामा

Janjgir farmer climb tower News: दरअसल, कसौंदी गांव के रामदयाल सूर्यवंशी के नाम से पंजीयन है और उसने एक टोकन से 29 क्विंटल धान बेचा है। दूसरा टोकन के लिए आवेदन दिया था, लेकिन टोकन नहीं कटा था।

Janjgir News: धान का टोकन नहीं कटने से नाराज किसान टॉवर पर चढ़ा, 5 घण्टे तक चलता रहा हाईवोल्टेज ड्रामा

Janjgir News, image source: ibc24

Modified Date: January 31, 2026 / 06:31 pm IST
Published Date: January 31, 2026 6:18 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एक टोकन से 29 क्विंटल धान बेचा
  • दूसरा टोकन नहीं कटा
  • सरकार पर किसानों को परेशान करने का आरोप

 Janjgir News: जांजगीर-चाम्पा के नवागढ़ क्षेत्र के कसौंदी गांव में हाईटेंशन टॉवर की ऊंचाई में युवक के चढ़ने के बाद हड़कम्प मचा रहा है। (Janjgir farmer climb tower News) युवक ने 5 घण्टे तक ड्रामा किया, फिर अधिकारियों की समझाइश के बाद युवक नीचे उतरा। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही। धान का टोकन नहीं कटने की बात से नाराज होकर युवक अनिल सूर्यवंशी, हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ गया था।

उसने एक टोकन से 29 क्विंटल धान बेचा

दरअसल, कसौंदी गांव के रामदयाल सूर्यवंशी के नाम से पंजीयन है और उसने एक टोकन से 29 क्विंटल धान बेचा है। दूसरा टोकन के लिए आवेदन दिया था, लेकिन टोकन नहीं कटा था। (Janjgir farmer climb tower News)  इस बात से किसान रामदयाल का बेटा अनिल सूर्यवंशी नाराज था और हाईटेंशन टॉवर में चढ़ गया था। सूचना के बाद जांजगीर तहसीलदार राजकुमार मरावी, पुलिस के साथ रेस्क्यू टीम पहुंची थी।

5 घण्टे बाद युवक अनिल सूर्यवंशी टॉवर से नीचे उतरा

काफी मशक्कत के बाद 5 घण्टे बाद युवक अनिल सूर्यवंशी टॉवर से नीचे उतरा। (Janjgir farmer climb tower News)  तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली। इधर, कांग्रेस विधायक ब्यास कश्यप ने भाजपा सरकार पर किसानों विरोधी अपनाने और किसानों को परेशान करने का आरोप लगाया है।

इन्हें भी पढ़े:-

 

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com