Janjgir News: धान का टोकन नहीं कटने से नाराज किसान टॉवर पर चढ़ा, 5 घण्टे तक चलता रहा हाईवोल्टेज ड्रामा
Janjgir farmer climb tower News: दरअसल, कसौंदी गांव के रामदयाल सूर्यवंशी के नाम से पंजीयन है और उसने एक टोकन से 29 क्विंटल धान बेचा है। दूसरा टोकन के लिए आवेदन दिया था, लेकिन टोकन नहीं कटा था।
Janjgir News, image source: ibc24
- एक टोकन से 29 क्विंटल धान बेचा
- दूसरा टोकन नहीं कटा
- सरकार पर किसानों को परेशान करने का आरोप
Janjgir News: जांजगीर-चाम्पा के नवागढ़ क्षेत्र के कसौंदी गांव में हाईटेंशन टॉवर की ऊंचाई में युवक के चढ़ने के बाद हड़कम्प मचा रहा है। (Janjgir farmer climb tower News) युवक ने 5 घण्टे तक ड्रामा किया, फिर अधिकारियों की समझाइश के बाद युवक नीचे उतरा। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही। धान का टोकन नहीं कटने की बात से नाराज होकर युवक अनिल सूर्यवंशी, हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ गया था।
उसने एक टोकन से 29 क्विंटल धान बेचा
दरअसल, कसौंदी गांव के रामदयाल सूर्यवंशी के नाम से पंजीयन है और उसने एक टोकन से 29 क्विंटल धान बेचा है। दूसरा टोकन के लिए आवेदन दिया था, लेकिन टोकन नहीं कटा था। (Janjgir farmer climb tower News) इस बात से किसान रामदयाल का बेटा अनिल सूर्यवंशी नाराज था और हाईटेंशन टॉवर में चढ़ गया था। सूचना के बाद जांजगीर तहसीलदार राजकुमार मरावी, पुलिस के साथ रेस्क्यू टीम पहुंची थी।
5 घण्टे बाद युवक अनिल सूर्यवंशी टॉवर से नीचे उतरा
काफी मशक्कत के बाद 5 घण्टे बाद युवक अनिल सूर्यवंशी टॉवर से नीचे उतरा। (Janjgir farmer climb tower News) तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली। इधर, कांग्रेस विधायक ब्यास कश्यप ने भाजपा सरकार पर किसानों विरोधी अपनाने और किसानों को परेशान करने का आरोप लगाया है।
इन्हें भी पढ़े:-
- GST on Petrol and Diesel Latest News: GST के दायरे में आएगा पेट्रोल-डीजल? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर सकती हैं आम जनता को राहत देने वाला ऐलान, पेट्रोलियम मंत्री ने भी दिए संकेत
- Bhopal Child Shooting Case: राजधानी से आया सनसनीखेज़ मामला, 12 साल के बच्चे की सर में गोली लगने से मौत, बालकनी में इस हाल में मिला बच्चा, जिसने देखा दंग रह गए
- RTE Admission Kaise Hota Hai: बिना एक रुपया दिए प्राइवेट स्कूल में पढ़ेगा आपका बच्चा! क्या है RTE?.. कैसे करें आवेदन?.. सब एक क्लिक में पढ़ें

Facebook


