Child Marriage in Chhattisgarh: जिले में होने जा रहा था 5 नाबालिगों का विवाह.. फेरे लेने की तैयारी थी पूरी, तभी अफसरों ने दी दबिश
बाल विवाह पर रोक लगाने के इस अभियान से कई नाबालिगों का भविष्य सुरक्षित किया जा रहा है, और प्रशासन लगातार इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
Child Marriage in Chhattisgarh || Image- Free Press Journal
- जांजगीर चम्पा में थी बाल विवाह की योजना
- महिला-बाल विकास के अफसरों ने दी दबिश
- रुकवाई गई पांच नाबालिगों की शादी
Child Marriage in Chhattisgarh : जांजगीर-चाम्पा: जिले में एक बार फिर बाल विवाह को रोका गया है। नवागढ़ क्षेत्र के अवरीद गांव में पांच नाबालिगों की शादी होने वाली थी, लेकिन महिला एवं बाल विकास विभाग की सतर्कता से इसे रोक दिया गया। ये शादियां 18, 19 और 21 फरवरी को तय थीं, लेकिन समय रहते सूचना मिलने पर विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर विवाह रुकवा दिया।
Read More: SI Transfer List Today: पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला, बदले गए एक दर्जन से अधिक SI के प्रभार
लगातार हो रही कार्रवाई
Child Marriage in Chhattisgarh : बीते पखवाड़े में जिले में कुल 14 बाल विवाह रोके जा चुके हैं। इससे पहले जांजगीर, बलौदा, पामगढ़ और नवागढ़ क्षेत्र के अन्य गांवों में भी इसी तरह की कार्रवाई की जा चुकी है। महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी, अनिता अग्रवाल के अनुसार, विभाग की टीम पूरी तरह अलर्ट रहती है। सूचना मिलते ही टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर न केवल बाल विवाह को रोकती है, बल्कि परिजनों को इसके दुष्परिणामों और कानूनन सजा के प्रावधानों से भी अवगत कराती है।
Child Marriage in Chhattisgarh : बाल विवाह पर रोक लगाने के इस अभियान से कई नाबालिगों का भविष्य सुरक्षित किया जा रहा है, और प्रशासन लगातार इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

Facebook



