Congress MLA Baleshwar Sahu: Congress MLA accused of assault

Congress MLA Baleshwar Sahu: कांग्रेस विधायक पर मारपीट और गोली मारने की धमकी का आरोप, पड़ोसी के रिश्तेदार ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

कांग्रेस विधायक पर मारपीट और गोली मारने की धमकी का आरोप...Congress MLA Baleshwar Sahu: Congress MLA accused of assault and threat to shoot

Edited By :   |  

Reported By: Rajkumar Sahu

Modified Date: June 11, 2025 / 02:05 PM IST
,
Published Date: June 11, 2025 2:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • विधायक बालेश्वर साहू पर मारपीट और धमकी का आरोप,
  • चाम्पा थाना में दोनों पक्षों ने दर्ज कराई शिकायत,
  • शिकायत दर्ज कर चाम्पा पुलिस जांच में जुटी,

चाम्पा: Congress MLA Baleshwar Sahu:  कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। शंकरनगर स्थित उनके निवास में एसी की बाहरी यूनिट को लेकर शुरू हुआ पड़ोसियों से विवाद अब थाने तक पहुंच गया है। पड़ोसी के रिश्तेदार ने विधायक पर मारपीट और गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है जबकि विधायक ने भी अपने साथ अभद्र व्यवहार और धमकी की शिकायत की है। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

Read More : Raksham Kidnapping Case: खाटूश्याम मंदिर से किडनैप हुआ बालक रक्षम मिला मथुरा के गांव में, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस 

Congress MLA Baleshwar Sahu:  मामला चाम्पा के शंकरनगर क्षेत्र का है जहां विधायक बालेश्वर साहू का निवास है। जानकारी के मुताबिक विधायक ने अपने घर की बाहरी दीवार पर एयर कंडीशनर की दो आउटडोर यूनिट लगवाई थीं। इस पर उनके पड़ोसी चंद्रशेखर राठौर ने आपत्ति जताई। इसी दौरान चंद्रशेखर राठौर के जीजा हेमंत राठौर भी मौके पर पहुंचे जहां कथित तौर पर कहासुनी के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया।

Read More : Police Weapons Bond: हथियार लेकर सोशल मीडिया पर शेखी बघारने वालों की अब खैर नहीं, भरवाए जाएंगे इतने रुपए तक के बॉन्ड, आदेश जारी

Congress MLA Baleshwar Sahu:  हेमंत राठौर ने चाम्पा थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि विधायक बालेश्वर साहू ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें गोली मारने की धमकी दी। वहीं दूसरी ओर विधायक साहू ने भी थाने में शिकायत दी है कि हेमंत राठौर ने उन्हें और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। चाम्पा थाना पुलिस का कहना है कि उन्हें दोनों पक्षों से शिकायत प्राप्त हुई है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।

"विधायक बालेश्वर साहू विवाद" किस वजह से हुआ?

यह विवाद विधायक के घर की दीवार पर लगाई गई एसी यूनिट को लेकर हुआ, जिस पर पड़ोसी ने आपत्ति जताई।

क्या "विधायक बालेश्वर साहू विवाद" में FIR दर्ज हुई है?

फिलहाल दोनों पक्षों से शिकायतें प्राप्त हुई हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है। FIR की पुष्टि जांच के बाद होगी।

"विधायक बालेश्वर साहू विवाद" में क्या किसी को चोट लगी है?

मीडिया रिपोर्ट्स में किसी गंभीर चोट की जानकारी नहीं है, सिर्फ हाथापाई और धमकी के आरोप सामने आए हैं।

क्या "विधायक बालेश्वर साहू" ने भी शिकायत दर्ज कराई है?

हाँ, विधायक ने भी आरोप लगाया है कि हेमंत राठौर ने उन्हें और उनके सुरक्षा अधिकारी को गाली दी और धमकाया।

"विधायक बालेश्वर साहू विवाद" की जांच कौन कर रहा है?

चाम्पा थाना पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर निष्पक्ष जांच कर रही है।