Congress MLA Baleshwar Sahu: कांग्रेस विधायक पर मारपीट और गोली मारने की धमकी का आरोप, पड़ोसी के रिश्तेदार ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
कांग्रेस विधायक पर मारपीट और गोली मारने की धमकी का आरोप...Congress MLA Baleshwar Sahu: Congress MLA accused of assault and threat to shoot
Congress MLA Baleshwar Sahu | Image Source | IBC24
- विधायक बालेश्वर साहू पर मारपीट और धमकी का आरोप,
- चाम्पा थाना में दोनों पक्षों ने दर्ज कराई शिकायत,
- शिकायत दर्ज कर चाम्पा पुलिस जांच में जुटी,
चाम्पा: Congress MLA Baleshwar Sahu: कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। शंकरनगर स्थित उनके निवास में एसी की बाहरी यूनिट को लेकर शुरू हुआ पड़ोसियों से विवाद अब थाने तक पहुंच गया है। पड़ोसी के रिश्तेदार ने विधायक पर मारपीट और गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है जबकि विधायक ने भी अपने साथ अभद्र व्यवहार और धमकी की शिकायत की है। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
Congress MLA Baleshwar Sahu: मामला चाम्पा के शंकरनगर क्षेत्र का है जहां विधायक बालेश्वर साहू का निवास है। जानकारी के मुताबिक विधायक ने अपने घर की बाहरी दीवार पर एयर कंडीशनर की दो आउटडोर यूनिट लगवाई थीं। इस पर उनके पड़ोसी चंद्रशेखर राठौर ने आपत्ति जताई। इसी दौरान चंद्रशेखर राठौर के जीजा हेमंत राठौर भी मौके पर पहुंचे जहां कथित तौर पर कहासुनी के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
Congress MLA Baleshwar Sahu: हेमंत राठौर ने चाम्पा थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि विधायक बालेश्वर साहू ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें गोली मारने की धमकी दी। वहीं दूसरी ओर विधायक साहू ने भी थाने में शिकायत दी है कि हेमंत राठौर ने उन्हें और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। चाम्पा थाना पुलिस का कहना है कि उन्हें दोनों पक्षों से शिकायत प्राप्त हुई है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।

Facebook



