Doctor molested a woman: इलाज कराने गई महिला से डॉक्टर की गंदी हरकत, परिजनों का अस्पताल में हंगामा

Doctor molested a woman: छेड़छाड़ के इस मामले में चाम्पा पुलिस ने आरोपी डॉक्टर जयप्रकाश देवांगन के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। इधर, घटना के बाद से आरोपी डॉक्टर जयप्रकाश देवांगन फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

Doctor molested a woman: इलाज कराने गई महिला से डॉक्टर की गंदी हरकत, परिजनों का अस्पताल में हंगामा
Modified Date: March 30, 2025 / 08:34 pm IST
Published Date: March 30, 2025 8:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • परिजन और आक्रोशित लोगों का अस्पताल में हंगामा
  • आरोपी डॉक्टर जयप्रकाश देवांगन के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज

जांजगीर: Doctor molested a woman,जांजगीर के चाम्पा स्थित कृष्णा हॉस्पिटल के डॉक्टर जयप्रकाश देवांगन पर इलाज कराने आई महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। घटना के बाद महिला के परिजन और आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। घटना के बाद से आरोपी डॉक्टर जयप्रकाश देवांगन फरार है।

छेड़छाड़ के इस मामले में चाम्पा पुलिस ने आरोपी डॉक्टर जयप्रकाश देवांगन के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। इधर, घटना के बाद से आरोपी डॉक्टर जयप्रकाश देवांगन फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

read more: Adani Green Energy Limited: अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की नई उपलब्धि, मंगलवार को शेयर बाजार में क्या होगा?

 ⁠

Doctor molested a woman; चाम्पा टीआई जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि महिला के द्वारा छेड़छाड़ की रिपोर्ट लिखाई गई है। मामले में अपराध दर्ज कर जांच में पुलिस जुटी हुई है। अभी डॉक्टर जयप्रकाश देवांगन फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

‘नाबालिक का अपहरण के बाद रेप’

बलरामपुर जिले के कोतवाली पुलिस की टीम ने नाबालिक से रेप और अपहरण के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने 2 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने नाबालिक को शादी का झांसा देकर 2 दिन पहले उसका अपहरण कर लिया था। आसपास और अगल-बगल कहीं भी खोजबीन करने के बाद नाबालिक का पता नहीं चला तो परिजनों ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई।

read more: Chaitra Navratri: इस Mandir में चकमक पत्थर से जलती है आस्था की अखंड ज्योत | Maa Mahamaya | Raipur

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम ने तत्काल इसमें एक्शन दिखाया और रिपोर्ट दर्ज करने के 2 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से नाबालिक को बरामद कर लिया है। पीड़िता ने बताया कि नाबालिक ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया है। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com