Gorelal Burman Pamgarh Assembly: गोरेलाल बर्मन के चुनावी गानों का नहीं चला जादू… टिकट नहीं मिलने पर छोड़ दी पार्टी

Gorelal Burman Pamgarh Assembly गोरेलाल बर्मन के चुनावी गानों का नहीं चला जादू, टिकट नहीं मिलने पर छोड़ दी पार्टी Gorelal Burman left Congress

  •  
  • Publish Date - November 1, 2023 / 09:54 AM IST,
    Updated On - November 1, 2023 / 09:54 AM IST

Gorelal Burman left Congress: जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बता दें कि प्रदेश में दो चरणों में मतदान होने है। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को तो वहीं, 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। वहीं, 3 दिसंबर को मतगणना होगी। चुनाव नजदीक आते ही पार्टियों का प्रचार-प्रसार भी जोरो पर है। इसी बीच कांग्रेस के गोरेलाल बर्मन ने कांग्रेस पार्टी से इस्चीफा दे दिया है।

Read more: Chintamani Maharaj join BJP: भाजपा में शामिल हुए चिंतामणि महाराज, क्या अब टीएस बाबा के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव..?

बताया जा रहा है कि टिकट नहीं मिलने पर गोरेलाल बर्मन ने कांग्रेस छोड़ा है। उन्हें पामगढ़ से टिकट चाहिए थी। बता दें कि 2008 और 2018 में कांग्रेस से पामगढ़ में चुनाव लड़ चुके हैं। पूरे प्रदेश में गोरेलाल बर्मन के चुनावी गाने बज रहे हैं। गोरेलाल बर्मन ने कहा कि पामगढ़ में मेरे लिए मान-सम्मान की लड़ाई है। मैंने अपने 20 साल कांग्रेस को दिया। लेकिन, मुझे टिकट नहीं मिली।

Read more: Rajesh Chaudhary resigned Congress: चुनाव के कुछ दिन पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटक, दिग्गज नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा 

गोरेलाल बर्मन ने कहा कि पामगढ़ में कांग्रेस ने बाहरी को प्रत्याशी बनाया मैं कांग्रेस और BJP प्रत्याशी को हराऊंगा और वहां पर जीतूंगा। बता दें कि पामगढ़ विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस महिला प्रत्याशी शेषराज हरबंश को टिकट दिया है। शेषराज हरबंश पहले भी इस विधानसभा से चुनाव लड़ चुकी हैं। लेकिन, अभी तक उन्हें कामयाबी नहीं मिली।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें