Janjgir News: ट्रेलर और बुलेट के बीज हुई जोरदार भिड़ंत, हादसे में आरक्षक की मौके पर ही मौत
Janjgir News: ट्रेलर और बुलेट के बीज हुई जोरदार भिड़ंत, हादसे में आरक्षक की मौके पर ही मौत
Trailer and Bullet Accident
राजकुमार साहू, जांजगीर:
Trailer and Bullet Accident: जांजगीर क्षेत्र के पुटपुरा गांव में NH-49 पर कोयला से भरे ट्रेलर ने बुलेट सवार आरक्षक को कुचल दिया, जिससे आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक आरक्षक का नाम राजकुमार सोनी बताया गया, जो जांजगीर की पुलिस लाइन में पदस्थ था। हादसे के बाद घटनाकरित ट्रेलर, सड़क के बीच में ही पलट गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया। पुलिस ने घटनाकरित ट्रेलर के आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस
Trailer and Bullet Accident: दरअसल, आरक्षक राजकुमार सोनी अपनी बुलेट से पुलिस लाइन जा रहा था। वह पुटपुरा गांव में NH-49 पर पहुंचा था कि सामने से आ रहे कोयला से भरे ट्रेलर ने बुलेट सवार आरक्षक राजकुमार सोनी को कुचल दिया, जिससे आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और शव को जिला अस्पताल पहुंचाया, वहीं सड़क के बीच में पलटे ट्रेलर को हटाने की कवायद की जा रही है।

Facebook



