Janjgir Road Accident: तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में पिता-पुत्री की मौत, मचा हड़कंप

Janjgir Road Accident: तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में पिता-पुत्री की मौत, मचा हड़कंप

  •  
  • Publish Date - January 26, 2025 / 09:16 PM IST,
    Updated On - January 26, 2025 / 09:16 PM IST

Punjab Road Accident/ Image Credit- IBC24 File Image

जांजगीर। Janjgir Road Accident: जांजगीर-चाम्पा के अकलतरा क्षेत्र के अमरताल गांव में बड़ा हादसा हुआ है। यहां तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवारों को कुचल दिया है और हादसे में पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं पत्नी बाल-बाल बची है। हादसे के बाद मौके पर तनाव और आक्रोशित लोगों ने NH-49 पर चक्काजाम कर दिया था।

Read More: Raigarh bjp candidate: चाय बेचने वाले शख्स को भाजपा ने बनाया महापौर प्रत्याशी, वित्त मंत्री OP चौधरी ने पोस्ट किया वीडियो 

वहीं इस घटना के बाद वाहन मालिक द्वारा डेढ़ लाख और प्रशासन द्वारा 50 हजार रुपये मुआवजा देने के बाद मामला शांत हुआ। इस घटना के बाद मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया था। जानकारी के अनुसार, सुकली गांव निवासी केशव प्रसाद राठौर, अपनी पत्नी और बेटी के साथ बाइक में सवार होकर नरियरा गांव जा रहे थे, तभी अमरताल गांव में हाइवा ने कुचल दिया और हादसे में पिता केशव प्रसाद राठौर, बेटी पूर्णिमा राठौर की मौत हो गई।

Read More: Bhima Mandavi Daughter Committed Suicide: पूर्व MLA भीमा मंडावी की बेटी ने की आत्महत्या, देहरादून में रहकर कर रही थी पढ़ाई

Janjgir Road Accident: वहीं बाइक में सवार पत्नी दूर छिटक गई, जिससे उसकी जान बच गई है. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर और घटनाकरित वाहन को जब्त कर लिया है और जांच में जुटी हुई है। आपको बता दें कि अमरताल गांव में आए दिन घटना होती रहती है और लोगों की जान जा रही है।