Janjgir Champa News: नवविवाहिता के साथ पति-ससुर समेत डेढ़ सास ने किया था ऐसा काम, खुलासा होने पर मचा हड़कंप

नवविवाहिता के साथ पति-ससुर समेत डेढ़ सास ने किया था ऐसा काम, खुलासा होने पर मचा हड़कंप The in-laws had done such a thing with the newly married

Janjgir Champa News: नवविवाहिता के साथ पति-ससुर समेत डेढ़ सास ने किया था ऐसा काम, खुलासा होने पर मचा हड़कंप

Husband, mother-in-law and dedh saas arrested for torturing newly married woman for dowry

Modified Date: April 13, 2023 / 01:14 pm IST
Published Date: April 13, 2023 1:11 pm IST

In-laws arrested for harassing newly married woman for dowry: जांजगीर चांपा। जिले की बलौदा पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में घटना के बाद से फरार आरोपी सास खीखबाई उर्फ फुलेश्वरी कुर्रे और डेढ़ सास रजनी निराला को गिरफ्तार किया है। पहले भी मामले में आरोपी पति, ससुर और नाबालिग ननंद की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Read more: इस सरकारी योजना का लाभ लेने उमड़ी महिलाओं की हूजुम, काम नहीं हुआ तो आपस में भिड़ी, वीडियो वायरल 

जांजगीर SDOP चंद्रशेखर परमा ने बताया कि दिसंबर 2022 को नवविवाहिता शिवानी कुर्रे ने जहर का सेवन कर लिया था और बिलासपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। घटना के बाद मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही थी। इसी दौरान दहेज प्रताड़ना से घटना होना पाया गया। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304-बी, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया था।

Read more:  खेल-खेल में चली गई मासूम बेटे की जान, परिवार में छाया मातम, जानें मामला  

इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति रितेश कुर्रे, ससुर रामकिशुन कुर्रे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, वहीं आरोपी नाबालिग ननंद को गिरफ्तार कर बाल सम्प्रेषण गृह भेज दिया था। इधर, मामले में फरार आरोपी सास खीखबाई कुर्रे और डेढ़ सास रजनी निराला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।  IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में