Instagram Abuse Case: सोशल मीडिया पर हसीन की गंदी हरकतें! इंस्टाग्राम पर अश्लील स्टेटस डाल युवती को किया बदनाम, अब आरोपी सलाखों के पीछे
सोशल मीडिया पर हसीन की गंदी हरकतें...Instagram Abuse Case: Dirty acts of a girl on social media! Defamed a girl by posting obscene status
Instagram Abuse Case | Image Source | IBC24
- इंस्टा पर अश्लील स्टेटस डाल युवती को किया बदनाम,
- बदनाम करने वाला आरोपी हसीन केंवट गिरफ्तार,
- हसीन केंवट को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है,
जांजगीर-चाम्पा: Instagram Abuse Case: जांजगीर-चाम्पा की शिवरीनारायण पुलिस ने इंस्टाग्राम में युवती और उसके परिजन को बदनाम करने की नियत से अश्लील गाली-गलौज कर स्टेटस लगाने वाले आरोपी हसीन केंवट को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
Instagram Abuse Case: पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 294, 506, 509(ख), 201 एवं पॉक्सो एक्ट 12 के तहत कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपी युवक केसला गांव का रहने वाला है और 3 साल से फरार था। दरअसल शिवरीनारायण थाना क्षेत्र की पीड़िता और उसके परिजन को केसला गांव के हसीन केंवट द्वारा बदनाम करने की नियत इंस्टाग्राम पर गाली-गलौज लिखकर स्टेटस डाला था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया था और जांच में जुटी हुई थी।
Instagram Abuse Case: घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया था। शिवरीनारायण पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुटी हुई थी। इस दौरान पुलिस ने रायगढ़ के घरघोड़ा की तरफ से आरोपी हसीन केंवट को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।

Facebook



