जांजगीर: खदान में ट्रैक्टर गिरने से ड्राइवर की मौत,
आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर किया चक्काजाम,
मुआवजा और बच्चों के भरण-पोषण की मांग,
जांजगीर-चांपा: Janjgir-Champa Accident News: जिले के तरौद गांव में रविवार को उस समय हालात तनावपूर्ण हो गए जब एक क्रेशर खदान में ट्रैक्टर गिरने से ड्राइवर की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक का शव मुख्य मार्ग पर रखकर चक्काजाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की।
Janjgir-Champa Accident News: ग्रामीणों की मांग है कि मृतक चालक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और उसके बच्चों के भरण-पोषण की जिम्मेदारी प्रशासन ले। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि खदान प्रबंधन की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है, इसलिए पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए।
Janjgir-Champa Accident News: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। कई घंटों तक मुख्य मार्ग बाधित रहा जिससे यातायात प्रभावित हुआ। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार की सहायता को लेकर उचित कदम उठाए जाएंगे। फिलहाल चक्काजाम को समाप्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।