Janjgir Champa Crime News: घर में बर्थडे मना रही थी भाभी, अचानक पहुंचकर देवर करने लगा ऐसी हरकत, ठनका माथा तो महिला ने सबके सामने कर दिया ये कांड
घर में बर्थडे मना रही थी भाभी, अचानक पहुंचकर देवर...Janjgir Champa Crime News: Sister-in-law was celebrating birthday at home
Janjgir Champa Crime News: IBC24
जांजगीर-चाम्पा : Janjgir Champa Crime News: देवर और भाभी में विवाद का मामला सामने आया है। इस विवाद में भाभी ने देवर पर जानलेवा हमला कर दिया है। जिसके बाद देवर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस विवाद की यह शराब बना है। जानकारी के अनुसार देवर शारब पीकर घर पंहुचा था और उल्टी कर दिया जिसके बाद विवाद बढ़ गया और देवर पर भाभी ने जानलेवा हमला कर दिया।
Janjgir Champa Crime News: पूरा मामला जाँजगीर चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के केरा गांव के भाठापारा में देवर और भाभी में विवाद होने के बाद देवर ने जब भाभी का गला दबाया तो भाभी भी तैश में आ गई। फिर भाभी ने देवर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले से देवर के सिर पर चोट आई है और उसका इलाज नवागढ़ के अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, महिला पुष्पा बंजारे के घर में बर्थ डे मनाया जा रहा था। यहां देवर राखिलावन बंजारे, शराब पीकर पहुंचा था। वहां रामखिलावन ने उल्टी कर दी फिर पुष्पा ने नाराजगी जाहिर की तो देवर ने उसका गला दबा दिया। इसके बाद भाभी पुष्पा बंजारे ने देवर रामखिलावन बंजारे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले से देवर के सिर पर चोट आई इसके बाद घायल देवर को नवागढ़ के अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Facebook



