Janjgir Champa Loot News: छत्तीसगढ़ में ज्वेलरी दुकान में बड़ी लूट, ग्राहक बनकर आए लुटेरे और मिनटों में ऐसे साफ कर गए लाखों के गहने, CCTV में कैद हुई पूरी घटना
Janjgir Champa Loot News: छत्तीसगढ़ में ज्वेलरी दुकान में बड़ी लूट, ग्राहक बनकर आए लुटेरे और मिनटों में ऐसे साफ कर गए लाखों के गहने, CCTV में कैद हुई पूरी घटना
Janjgir Champa Loot News/Image source: IBC24
- ज्वेलरी दुकान में 35 लाख की लूट
- 3 दिन बाद भी बदमाश फरार
- पुलिस MP–ओडिशा तक दबिश
जांजगीर-चाम्पा: Janjgir Champa Loot News: नगर पंचायत खरौद की एक ज्वेलरी दुकान से सोने की चेन के डिब्बे लूटने के मामले में पुलिस की टीम ओडिशा और मध्यप्रदेश भेजी गई है। पुलिस को आशंका है कि वारदात में शामिल बदमाश बाहरी राज्यों के हो सकते हैं। बदमाशों ने लगभग 30 से 35 लाख रुपये मूल्य की सोने की ज्वेलरी लूटी है।
ज्वेलरी दुकान में 35 लाख की लूट (Kharod Jewellery Loot)
फिलहाल घटना के तीन दिन बाद भी बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। शिवरीनारायण पुलिस समेत कई टीमें लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई हैं। घटना के दौरान बदमाश CCTV कैमरों में कैद हुए हैं। जानकारी के अनुसार खरौद निवासी मनोज सोनी की ज्वेलरी दुकान में ग्राहक बनकर दो युवक पहुंचे थे। इनमें से एक बदमाश 20 मिनट से अधिक समय तक दुकान में मौजूद रहा और मौका मिलते ही 15–20 सोने की चेन से भरे डिब्बे छीनकर भाग गया।
CCTV फुटेज में दिखा आखिरी सुराग (Kharod Gold Chain Theft)
Janjgir Champa Loot News: बदमाश वारदात के बाद बाइक से फरार हुए थे जिनकी अंतिम तस्वीर बिर्रा चौक के CCTV में मिली है। लूट की इस बड़ी घटना के बाद पुलिस की टीमें ओडिशा और मध्यप्रदेश में दबिश दे रही हैं। साथ ही अन्य टीमें भी अलग-अलग स्थानों पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई हैं।
यह भी पढ़ें
- मतगणना से पहले भाजपा मुख्यालय में खास तैयारी, बन रहे मिठाई और ये स्वादिष्ट पकवान, देखें वीडियो
- ‘इस बार बिहार में बदलाव होग’ मतगणना से पहले सीपीआई नेता दीपांकर भट्टाचार्य का दावा, कहा- 2020 का अनुभव अच्छा नहीं रहा
- क्या तेजस्वी यादव लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक? राघोपुर विधानसभा सीट पर हाई‑वोल्टेज मुकाबला, शुरुआती रुझान जल्द

Facebook



