Janjgir Champa News: शराब माफियाओं से डील कर फंसे टीआई, SP ने की सख्त कार्रवाई, कमलेश शेन्डे लाइन अटैच
शराब माफियाओं से डील कर फंसे टीआई, SP ने की सख्त कार्रवाई...Janjgir Champa News: TI got trapped after dealing with liquor mafia
Janjgir Champa News | Image Source | IBC24
- शराब कारोबारियों से सांठगांठ का आरोप,
- बम्हनीडीह टीआई कमलेश शेन्डे लाइन अटैच,
- SI को सौंपी कमान,
जांजगीर-चांपा: Janjgir Champa News: बम्हनीडीह थाना के टीआई कमलेश शेन्डे को एसपी विजय पांडेय ने लाइन अटैच कर दिया है। गौरतलब है कि टीआई की नियुक्ति कुछ दिन पहले ही हुई थी। अब बम्हनीडीह थाना की जिम्मेदारी एसआई भवानी सिंह को सौंपी गई है।
Janjgir Champa News: दरअसल बम्हनीडीह पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की थी लेकिन आरोप है कि इन पर केवल मामूली कार्रवाई कर ली गई और बाद में लेनदेन कर आरोपियों को छोड़ दिया गया। इस मामले की शिकायत एसपी तक पहुंची जिसके बाद उन्होंने टीआई कमलेश शेन्डे को लाइन अटैच कर दिया।

Facebook



