Janjgir Crime News: ये कैसी दुश्मनी.. 8वीं के छात्र पर क्लास के ही स्टूडेंट ने ब्लेड से किया हमला, शरीर के इस अंग पर आई चोट
Janjgir Crime News: ये कैसी दुश्मनी.. 8वीं के छात्र पर क्लास के ही स्टूडेंट ने ब्लेड से किया हमला, शरीर के इस अंग पर आई चोट
Janjgir Crime News
Janjgir Crime News: जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 8वीं के छात्र पर कक्षा में पढ़ने वाले ही एक छात्र ने ब्लेड से हमला कर दिया है। घायल छात्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि, छात्र के हाथ की कलाई में चोट आई है।
Read More: FIR against Mohammad Akbar: पूर्व वन मंत्री मोहम्मद अकबर पर FIR, आत्महत्या से पहले शिक्षक ने लगाए थे गंभीर आरोप, तीन अन्य पर भी केस दर्ज
मिली जानकारी के मुताबिक, घायल छात्र पामगढ़ के निजी स्कूल में कक्षा 8वीं पढ़ाई करता है। वहीं, उसके ही कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने पुरानी रंजिश के चलते हमला किया है। छात्र किताब लेने के लिए बुक डिपो गया हुआ था। इसी दौरान ये वारदात हुई। बताया गया कि हमला करने वाले छात्र ने अपने कुछ अन्य साथियों के साथ पहले उसकी गाड़ी रोकी फिर 1 साल पहले हुए लड़ाई झगडे को लेकर पुरानी रंजिश रखते हुए बाइक की चाबी और ब्लेड से हमला किया।
Read More: Jobs For 12th Pass: Amazon में वर्चुअल कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट के पद पर निकली वैकेंसी, 12वीं पास भी कर सकेंगे अप्लाई
परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही वे छात्र को उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल पामगढ़ में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। मामले की सूचना मिलते ही पामगढ़ पुलिस अस्पताल पहुंची और बयान दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Facebook



