Janjgir News: जुआ फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 पटवारी समेत 8 जुआरी गिरफ्तार, पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष भी शामिल

Janjgir News: जुआ फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 पटवारी समेत 8 जुआरी गिरफ्तार, पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष भी शामिल

Janjgir News: जुआ फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 पटवारी समेत 8 जुआरी गिरफ्तार, पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष भी शामिल

Janjgir News/Image Source: IBC24

Modified Date: October 26, 2025 / 01:02 pm IST
Published Date: October 26, 2025 1:02 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जांजगीर- जुआ फड़ पर पुलिस का छापा
  • 6 पटवारी समेत 8 जुआरी गिरफ्तार
  • 4 पटवारी जांजगीर, 1 सक्ती और 1 कोरबा में पदस्थ

जांजगीर: Janjgir News: सिटी कोतवाली पुलिस ने जांजगीर के रमन नगर में एक जुआ घर पर छापा मारकर 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों में 6 पटवारी शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 40 हजार रुपये नकद, 6 मोबाइल फोन, 2 कार और 2 स्कूटी जब्त किए हैं।

गिरफ्तार पटवारियों में पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष ज्योतिष सर्वे (बिलासपुर), गोविंद कंवर (कोरबा), उमेश पटेल (सक्ती) और जांजगीर क्षेत्र के हेमचंद तिवारी, राहुल प्रताप सिंह, देवेश अम्बष्ट शामिल हैं। इसके अलावा, एक जुआरी हरीश सिंह ऑपरेटर है, जबकि रवि राठौर जांजगीर का निवासी है।

Janjgir News: पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि रवि राठौर के घर जुआ खेला जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने रमन नगर में दबिश दी और मौके से सभी जुआरियों को पकड़ लिया। पुलिस की टीम के पहुंचते ही मौके पर हड़कंप मच गया। गिरफ्तार जुआरियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

 

यहाँ भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।