Janjgir News: जुआ फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 पटवारी समेत 8 जुआरी गिरफ्तार, पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष भी शामिल
Janjgir News: जुआ फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 पटवारी समेत 8 जुआरी गिरफ्तार, पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष भी शामिल
Janjgir News/Image Source: IBC24
- जांजगीर- जुआ फड़ पर पुलिस का छापा
- 6 पटवारी समेत 8 जुआरी गिरफ्तार
- 4 पटवारी जांजगीर, 1 सक्ती और 1 कोरबा में पदस्थ
जांजगीर: Janjgir News: सिटी कोतवाली पुलिस ने जांजगीर के रमन नगर में एक जुआ घर पर छापा मारकर 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों में 6 पटवारी शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 40 हजार रुपये नकद, 6 मोबाइल फोन, 2 कार और 2 स्कूटी जब्त किए हैं।
गिरफ्तार पटवारियों में पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष ज्योतिष सर्वे (बिलासपुर), गोविंद कंवर (कोरबा), उमेश पटेल (सक्ती) और जांजगीर क्षेत्र के हेमचंद तिवारी, राहुल प्रताप सिंह, देवेश अम्बष्ट शामिल हैं। इसके अलावा, एक जुआरी हरीश सिंह ऑपरेटर है, जबकि रवि राठौर जांजगीर का निवासी है।
जुआ फड़ पर पुलिस का छापा https://t.co/V441smOuPq
— IBC24 News (@IBC24News) October 26, 2025
Janjgir News: पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि रवि राठौर के घर जुआ खेला जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने रमन नगर में दबिश दी और मौके से सभी जुआरियों को पकड़ लिया। पुलिस की टीम के पहुंचते ही मौके पर हड़कंप मच गया। गिरफ्तार जुआरियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

Facebook



