Anuppur News: भाजपा नेता पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला, काली थार में फरार हो रहे थे आरोपी, दोनों बदमाश छत्तीसगढ़ में दबोचे गए

Anuppur News: भाजपा नेता पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला, काली थार में फरार हो रहे थे आरोपी, दोनों बदमाश छत्तीसगढ़ में दबोचे गए

  • Reported By: Rambhuvan Gautam

    ,
  •  
  • Publish Date - October 26, 2025 / 07:14 AM IST,
    Updated On - October 26, 2025 / 07:14 AM IST

Anuppur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कोतमा में भाजपा नेता पर हमला
  • पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • फरार आरोपी काली थार सहित गिरफ्तार

अनूपपुर: Anuppur News:  कोतमा थाना क्षेत्र में भाजपा नेता मनमोहन ताम्रकार पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए मुख्य आरोपी दीप शुक्ला निवासी देवगांव और उसके एक साथी को छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के कुकुर्द्ध थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार घटना के बाद आरोपी काली थार कार से भाग रहे थे, जिन्हें कुकुर्द्ध थाना प्रभारी संग्राम सिंह एवं उनकी टीम ने इलाके में लगाए गए बैरिकेड के दौरान रोक लिया। जांच में पुष्टि हुई कि यही वे आरोपी हैं, जिन्होंने शुक्रवार रात कोतमा बस स्टैंड के पास भाजपा नेता मनमोहन ताम्रकार पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला किया था। हमले के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे और पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई थी।

Anuppur News:  घटना के बाद घायल मनमोहन ताम्रकार को कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया था जहां उनकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है। थाना प्रभारी रत्नांबर शुक्ला ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही कोतमा पुलिस टीम सुपुर्दगी की प्रक्रिया के लिए छत्तीसगढ़ रवाना हो गई है। जल्द ही आरोपियों को कोतमा लाकर पूछताछ की जाएगी तथा वारदात में शामिल अन्य लोगों की तलाश भी जारी है।

यहाँ भी पढ़ें

मनमोहन ताम्रकार पर "हमले से संबंधित" आरोपी कौन हैं?

👉 मुख्य आरोपी दीप शुक्ला और उसका एक साथी हैं, जिन्हें छत्तीसगढ़ के कुकुर्द्ध थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया।

मनमोहन ताम्रकार पर "हमले से संबंधित" स्थिति कैसी है?

👉 प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया, वर्तमान में उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।

"मनमोहन ताम्रकार हमला से संबंधित" पुलिस की कार्रवाई क्या है?

👉 आरोपी की गिरफ्तार के बाद पूछताछ और वारदात में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है।