Janjgir Well Incident Update Five people died due to poisonous gas in Janjgir
Janjgir Well Incident Update: जांजगीर-चाम्पा: किकिरदा गाँव में कुएं में उतरने और फिर जहरीली गैस की चपेट में आकर जान गंवाने वाले सभी पांच मृतकों के लिए राज्य सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता का ऐलान किया गया हैं। इस बारें में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर लिखा हैं कि कि “जांजगीर के ग्राम किकिरदा में कुएं की जहरीली गैस की चपेट में आने से 5 लोगों की दुःखद मौत की सूचना मिली थी। इस घटना में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा करता हूं।”
मुख्यमंत्री ने आगे लिखा ‘सरकार पीड़ित परिजनों के हर संभव मदद के लिए तत्पर है। हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।’
जांजगीर के ग्राम किकिरदा में कुएं की जहरीली गैस की चपेट में आने से 5 लोगों की दुःखद मौत की सूचना मिली थी। इस घटना में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा करता हूं।
हमारी सरकार पीड़ित परिजनों के हर संभव मदद के लिए तत्पर है। हादसे में मृतकों की…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 5, 2024
कैसे हुआ था हादसा
Janjgir Well Incident Update: गौरतलब हैं कि जांजगीर चाम्पा के किकिरदा में जहरीली गैस ]के रिसाव की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया हैं। पुलिस ने रेस्क्यू के लिए टीमों को बुलाया है। इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना किकिरदा गांव की है। यहां एक व्यक्ति लकड़ी निकालने के लिए कुएं में उतरा था। वह जैसे ही कुएं में अंदर पहुंचा तो जहरीली गैस की वजह से उसे दिक्कत हुई। इसके बाद उसे बचाने के लिए उसका पड़ोसी रमेश पटेल भी कुएं में उतर गया, लेकिन रमेश का भी दम घुटने लगा।