LIC agent cheated Rs 4 lakh 21 thousand in the name of insurance

Janjgir Champa News: बीमा के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, पैसे वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी, फिर..

बीमा के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, पैसे वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी LIC agent cheated in the name of insurance

Edited By :   Modified Date:  June 9, 2023 / 04:36 PM IST, Published Date : June 9, 2023/4:36 pm IST

LIC agent cheated in the name of insurance

जांजगीर चांपा। जिले की सिटी कोतवाली पुलिस ने बीमा के नाम पर 4 लाख 21 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में LIC एजेंट थानेश्वर राठौर के खिलाफ IPC की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है। दिसंबर 2017 में LIC एजेंट थानेश्वर राठौर ने किसान को बीमा कराने का झांसा दिया था और धोखे से उसके चेक से रुपये आहरण कर लिया है।

Read More: EX MP V Maitreyan Joins BJP : पूर्व सांसद और दिग्गज नेता ने थामा भाजपा का दामन, जेपी नड्डा से की मुलाकात

पुलिस के मुताबिक, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी समारू राम साहू ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट लिखाई है कि साल 2017 में एमआईजी 10 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जांजगीर के रहने वाले थानेश्वर राठौर ने बीमा कराने के नाम पर उससे 2 चेक के माध्यम से 4 लाख 21 हजार रुपये निकलवा लिया। इसके बाद जब समारू राम साहू ने बीमा पॉलिसी की मांग की, तब बीमा नहीं होने की जानकारी समारू राम साहू को हुई।

Read More: पूर्व मंत्री और विधायक में छिड़ी जुबानी जंग, कहा – ‘भैयालाल की दिमागी हालत ठीक नहीं, मानहानि का दूंगा नोटिस..’ 

आरोपी थानेश्वर राठौर ने ना उसका बीमा किया और ना ही रुपये वापस किया। इसके साथ ही एलआईसी एजेंट थानेश्वर राठौर के द्वारा जान से मारकर फेंकवाने की धमकी दी जाती थी। फिलहाल, मामले में पुलिस ने आरोपी थानेश्वर राठौर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और तफ़्तशी में जुटी हुई है। IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers