Gulab Kamro warns of sending defamation notice on Bhaiyalal Rajwada's statement on liquor
Gulab Kamro warns of sending defamation notice on Bhaiyalal Rajwade
कोरिया। अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े का विवादित बयान एक बार फिर सामने आया है। उन्होंने एक दिन पहले जनकपुर में भाजपा की जनाक्रोश सभा में मंच से अपनी बात रखते हुए भरतपुर सोनहत विधानसभा के कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो को लेकर कहा कि चार महीने बाद विधायक फिर से आरटीआई लगाएगा। भैयालाल के लिए फिर दारू ढोएगा और पिलायेगा। उसकी बुद्धि कितनी है जानता हूं।
भैयालाल ने अपनी बात कहते हुए दो दिन पहले ही जेल से रिहा हुए भरतपुर के जनपद उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर को देवी और देवता बता दिया। इस तरह के बयान के बाद सोशल मीडिया में भैयालाल के बयान की निंदा भी हुई। कांग्रेस के अलावा भाजपा पार्षद ने भी बयान की निंदा की और बयान को मूर्खतापूर्ण बताया।
इधर पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े के बयान पर विधायक गुलाब कमरो ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि भैयालाल की दिमागी हालत ठीक नहीं है। वह नशे में भाषण दे रहे थे। बयान को लेकर मानहानि का नोटिस दूंगा। गुलाब कमरो ने कहा कि भैयालाल पहले अपना चरित्र देखे फिर दूसरों पर टिप्पणी करें। इस तरह से बयान के बाद राजनीति गर्मा गई है। IBC24 से सतीश गुप्ता की रिपोर्ट