Janjgir Champa News: छत्तीसगढ़ पैथोलैब का संचालक गिरफ्तार, इस मामले में BMO ने दर्ज कराई थी FIR

छत्तीसगढ़ पैथोलैब का संचालक गिरफ्तार, इस मामले में BMO ने दर्ज कराई थी FIR Operator of Chhattisgarh Patholab arrested

  •  
  • Publish Date - March 5, 2023 / 01:42 PM IST,
    Updated On - March 5, 2023 / 01:48 PM IST

Illegally operated Chhattisgarh patholeb director Vijay Kashyap arrested

Operator of Chhattisgarh Patholab arrested: जांजगीर चांपा। जिले के नवागढ़ ब्लॉक के सेमरा गांव के अटल चौक के पास अवैध रूप से संचालित छत्तीसगढ़ पैथोलैब संचालक विजय कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। एफआईआर के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की है। इससे पहले, नवागढ़ BMO डॉ. नरेश साहू, तहसीलदार और नवागढ़ पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ पैथोलेब को सील किया था।

Read More: पंचायत के अधिकारियों ने शासन को लगाई लाखों रुपए की चपत..! सचिवों के डिजिटल सिग्नेचर का उपयोग कर किया ऐसा काम

मिली जानकारी के अनुसार, सेमरा के अटल चौक के पास छत्तीसगढ़ पैथोलैब, जो बिना निर्धारित योग्यता एवं नर्सिंग होम एक्ट के पंजीयन के बिना संचालित हो रहा है. जांच के दौरान पैथोलैब संचालक विजय कश्यप द्वारा कोई लाइसेंस/ वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।

इस पर छत्तीसगढ़ राज्य उपचार्यगृह तथा रोगों उपचार संबंधी अधिनियम 2010 एवं 2013 के तहत नवागढ़ BMO डॉ. नरेश साहू, तहसीलदार और नवागढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ पैथोलैब को सील किया था। थाने में एफआईआर के बाद छग पैथोलैब के संचालक विजय कश्यप निवासी चोरभट्टी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें